Sharadiya Navratri: देशभर में आज से शारदीय नवरात्र का शुभारम्भ हो गया गई. नवरात्र के शुभ अवसर पर आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा मंदिर में वर्षो की भांति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन एवं पूजा सेवा समिति के तत्वावधान मे सभी भक्तों ने हर्षोल्लास से प्रथम दिवस मे नारद गंगा मे माँ की चल मूर्ति स्नान के साथ बिलखेत चौक से माँ भुवनेश्वरी मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
मंदिर के मुख्य पुजारी-आचार्य नागेंद्र मोहन सैलवाल जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान के साथ कलश स्थापना की गई। पाठार्थी ब्राह्मणों द्वारा दुर्गासप्तशती पाठ एवम हवन प्रारंभ किया गया। सभी भक्तो को माँ का भोग प्रसाद वितरण किया गया। सभी भक्तों की सुख समृद्धि की कामना की गई।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल, मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन के अध्यक्ष मदन सिंह रावत, गेंद मेला विकास समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी, पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, सचिव सचिव कैलाश थलेड़ी, मंदिर समिति के सचिव सोम नैथानी, कोष अध्यक्ष आलोक रावत, ग्राम प्रधान बिलखेत सुमित्रा देवी, ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, पूर्व प्रधान मरोड़ा सुबोध नेगी,मनोज नैथानी ओमप्रकाश नैथानी, दिग्विजय रावत, अशोक रावत, कोमल सिंह रावत, सुनील नैथानी आदि सभी भक्त उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मां भूवनेश्वरी विकास मिशन के अध्यक्ष मदन सिंह रावत ने कहा कि मां भुवनेश्वरी में प्रति सभी की लोगो की आस्था है। उन्होंने सभी भक्तो से शारदीय नवरात्र पर मां भूवनेश्वरी मंदिर में आयोजित इस दस दिवसीय शारदीय नवरात्र में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान एवं आयोजित श्रीराम कथा को शांति पूर्वक आयोजन में सहयोग की अपील की वही मां भुवनेश्वरी पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी जी ने कहा कि पूजा सेवा समिति पौराणिक रीति-रिवाजों को जीवंत बनाएं रखने के लिए समय समय आयोजन करती रहेगी। इन दस दिवसीय नवरात्रों में मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन की ओर से मंदिर में आने श्रधालुओं लिए भंडारे की व्यवस्था रहेगी इस दौरान थाना प्रभारी सतपुली दीपक तिवारी ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की और कन्याओं का जिमाया उनके साथ अन्य पुलिस कर्मीयों की मौजूदगी रही वही राजस्व निरीक्षक सुदामा सिंह रावत भी अपनी राजस्व पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मंदिर परिसर मौजूद थे।
रिपोर्ट जगमोहन डांगी