Srinagar News: प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रचलित कर की गई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवराज रावत ने कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत को बैज अलंकरण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवराज रावत ने संपूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय को संसाधनयुक्त बनाने के लिए मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया। लखपत भंडारी ने भी विद्यालय को संसाधनयुक्त बनाने के लिए शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के हर विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों एवं कार्मिकों को अनिवार्य सेवा नियुक्त दी जाएगी।
इस अवसर पर अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्त्वाल, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, मातबर सिंह रावत, संजय रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा रावत, एसएमसी अध्यक्ष रीना रावत, श्याम सिंह, विक्रम सिंह रावत, उषा चौधरी, शिक्षक महेंद्र सिंह नेगी, प्रवीण भट्ट, राहुल लिंगवाल, रामचंद्र भट्ट, नरेंद्र तिवारी, महेश्वर उनियाल, केएल कुंजवाल, जयलाल सिंह, अव्वल पुंडीर, धारा वल्लभ घिल्डियाल, दिलीप कुमार रावत, मनवीर पवार, जया बहुगुणा, पुष्पा दानू, दिनेश पवार, कृष्णा घिल्डियाल, कृष्णा देवी, सीता देवी, राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, गणेश भट्ट, रीता देवी सहित स्वीत, मंदोली, गहढ़, श्रीकोट के ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता राकेश मोहन कंडारी ने किया।