समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (माध्यमिक स्तर) की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बीआरसी कीर्तिखाल, विकासखण्ड-द्वारीखाल के सभागार में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी, क्विज समन्वयक राकेश नेगी, राजीव रावत, ब्लॉक समन्वयक मानवी कोटनाला, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक महेन्द्र सिंह राणा तथा सह समन्वयक रश्मि रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बच्चों व समाज में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने हेतु इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन पर जोर दिया तथा प्रत्येक विद्यालय को इसे आयोजित करने को कहा। तत्पश्चात राजीव रावत व राकेश नेगी ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज की विस्तृत जानकारी बच्चों व मार्गदर्शक शिक्षकों दी। क्विज प्रतियोगिता पांच चरणो में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल 6 टीमों ने अगले राउण्ड वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतरी, श्रव्य-दृश्य, रैपिड फायर व बजर्र राउण्ड में प्रतिभाग किया। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी का संचालन रश्मि रावत अ.उ.रा.इंटर कॉलेज चैलूसैंण, श्रव्य-दृश्य का राजीव रावत अ.उ.रा.इ.का. देवीखेत, रैपिड फायर का राकेश नेगी रा.इ.का. पाली लंगूर तथा बर्जर राउंड का संचालन महेन्द्र सिंह राणा रा.इ.का. किनसुर ने किया।
प्रतियोगिता में विकासखण्ड के सभी 21 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेजो के 63 बच्चों प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज पालीलंगूर (प्रथम), राजकीय इंटर कॉलेज कैण्डुलठागंर (द्वितीय) व अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक के रूप में गब्बर सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, ज्ञानेन्द्र सिंह रावत रा.इ.का. अमोला व सुभाष बलूनी रा.उ.मा.वि. पुल्यासु तथा स्कोरिंग बोर्ड पर भारत सिंह नेगी अ.उ.रा.इंटर कॉलेज देवीखेत, राजेश भारद्वाज रा.इ.का. द्वारीखाल व प्रीतम बिष्ट रा.उ.मा.वि. बुरांसी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी विजेता टीमों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ट्राफी व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न विद्यालयो से आए मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकाओं दीपक नेगी, शीला ध्यानी, सुषमा नैनवाल, जसवीर सिंह, हरिओम प्रेम प्रकाश, अर्जुन सिंह, अमित नेगी, अशोक हटवाल आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम संचालन में महेन्द्र सिंह राणा व तकनीकी में नवीन असवाल रा.उ.मा.वि. बमणगांव, नीरज पथिक रा.उ.प्रा.वि. बमोली ने सहयोग प्रदान किया।
Home उत्तराखण्ड समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी...