Block level Sanskrit student competition

Srinagar Garhwal News: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार, संवर्धन एवं संरक्षण तथा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश के 95 विकास खंडों में संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

इसी कड़ी में खिर्सू ब्लॉक की खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा किया जाएगा.

कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं 15 अक्टूबर एवं वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं 16 अक्टूबर को आयोजित होगी. प्रतियोगिता के ब्लॉक समन्वयक रामचंद्र भट्ट (प्रवक्ता संस्कृत) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में 6 प्रतियोगितायें एवं वरिष्ठ वर्ग में 10 प्रतियोगिताएं होंगी.

जिसमे विकासखंड खिर्सू के राजकीय हाई स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज समेत सभी पब्लिक स्कूल एवं गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिभा करेंगे. प्रतियोगिता के मार्गदर्शक खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत ने विकास खंड के सभी विद्यालयों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है.