श्रीनगर गढ़वाल: खिर्सू ब्लॉक की खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ आज राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया। शिक्षा मंत्री डॉ रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया गया।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्त्वाल ने शिक्षा मंत्री को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा जिला अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी  खिर्सू अश्वनी रावत ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओं का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि संस्कृत शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए यह प्रतियोगिताएं प्रदेश की सभी 95 विकासखण्डों में आयोजित की जा रही है। कहा कि संस्कृत भाषा की व्यापक प्रचार प्रसार हेतु 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है एवं सबसे अधिक व्यक्तिगत पुरस्कार धनराज भी संस्कृत प्रतियोगिताओं में दी जा रही है।

आज कनिष्ठ वर्ग की 6 प्रतियोगिताएं संस्कृति नृत्य प्रतियोगिता, समूह गान, नाटक, वाद विवाद, आशु भाषण एवं श्लोक उच्चारण आयोजित की गई। जिसमें विकासखंड खिर्सू के 11 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक मनमोहन भट्ट, प्रवेश चमोली, शिक्षिका शिवानी, अर्चना नौटियाल, माधुरी नैथानी, दीप्ति उनियाल, लता पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण भट्ट, डॉक्टर शिवराज रावत, राहुल लिंगवाल, नरेंद्र तिवारी, राकेश कंडारी, जयलाल सिंघवाण, कन्हैयालाल कुंजवाल, डी बी घिल्डियाल, डीके रावत, अव्वल पुंडीर, जया बहुगुणा, पुष्पा दानू, दिनेश पवार, सीता देवी, कृष्णा नौटियाल, रीता देवी, जितेंद्र रावत, विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी छात्र छात्राएं एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षक शिक्षकाओं, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन खंड संयोजक रामचंद्र भट्ट प्रवक्ता संस्कृत एवं मनमोहन भट्ट प्रवक्ता संस्कृत में संयुक्त रूप से किया।