श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार, संवर्धन एवं संरक्षण तथा छात्राओं की सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आज राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में शानदार समापन हुआ. द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख खिर्सू भवानी गायत्री एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बालकृष्ण बधाणी गढ़वाल विश्वविद्यालय थे.

द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ प्रभारी प्रधानाचार्य प्रवीण भट्ट द्वारा किया गया. द्वितीय दिवस वरिष्ठ वर्ग के अंतर्गत संस्कृत नाटक प्रतियोगिता, समूह गान, वाद-विवाद, आशु भाषण, श्लोक उच्चारण, नृत्य प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई. प्रतियोगिता के खंड संयोजक रामचंद्र भट्ट प्रवक्ता संस्कृत ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में समूह गान में जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गहड़ द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल तृतीय रहे.

नाटक प्रतियोगिता में जयदयाल संस्कृत विद्यालय प्रथम, आचार्य अमलानंद जुयाल संस्कृत विद्यालय द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर तृतीय रहे. नृत्य प्रतियोगिता में अमलानंद संस्कृत विद्यालय प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत द्वितीय एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर तृतीय रहे. वाद-विवाद में अमलानंद जुयाल विद्यालय प्रथम, जयदयाल संस्कृत विद्यालय द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर तृतीय स्थान पर रहे. आशु भाषण में आचार्य अमलानंद संस्कृत विद्यालय प्रथम एवं जयदयाल संस्कृत विद्यालय द्वितीय रहे. श्लोक उच्चारण में जयदयाल संस्कृत विद्यालय प्रथम, आचार्य अमलानंद जुयाल संस्कृत विद्यालय द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर तृतीय स्थान पर रहे.

वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में जयदयाल संस्कृत विद्यालय प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत द्वितीय रहे. समूह गान में हेमंती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर द्वितीय, जयदयाल संस्कृत विद्यालय तृतीय रहे. नृत्य में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल प्रथम एवं राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत द्वितीय रहे. वाद विवाद में जयदयाल संस्कृत विद्यालय प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर तृतीय स्थान पर रहे. आशु भाषण में जयदयाल संस्कृत विद्यालय प्रथम, आचार्य अमलानंद जुयाल संस्कृत विद्यालय द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर तृतीय स्थान पर रहे. संस्कृत श्लोक उच्चारण में हेमंती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रथम, आचार्य अमलानंद जुयाल संस्कृत विद्यालय द्वितीय एवं जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे.

पुरस्कार वितरण एवं शांति पाठ के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य प्रवीण भट्ट, डॉक्टर शिवराज रावत, राहुल लिंगवाल, केएल कुंजवाल, नरेंद्र तिवारी, राकेश कंडारी, जयलाल सिंघवाण, अव्वल पुंडीर, डीके रावत, जया बहुगुणा, पुष्पा दानू, दिनेश पवार, सीता देवी, कृष्णा देवी, रीता देवी, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं प्रतिभागी विद्यालयों के छात्रा-छात्र एवं मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षाएं उपस्थित थे.

प्रतियोगिता के खंड संयोजक रामचंद्र भट्ट प्रवक्ता संस्कृत एवं प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने सहयोग हेतु संपूर्ण विद्यालय परिवार एवं प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षकाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन संयोजक रामचंद्र भट्ट प्रवक्ता संस्कृत ने किया.