ग्रेटर नोएडा: सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा में स्कूल की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ रजत जयन्ती समारोह के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम दो भागों में आयोजित किया गया। सुबह के सत्र में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे स्कूल की नींव अकुंरित करने वाले प्रथम प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू कुम्बलूमुटिल के साथ पिछले 25 साल में प्रधानाचार्य के रूप में अपनी सेवाओं के साथ स्कूल को उच्च शिखर पर पहुँचाने वाले प्रधानाचार्य फादर पॉल थानीकाल, फादर डेनिष डिसूजा, फादर डा० ऑल्विन पिन्टो तथा फादर एग्नेल विद्यालय के मैनेजर फादर वेंटो, महामहिम फादर राफी मंजरी एवं फादर ऑल्वर्ट डिसूजा के साथ वर्तमान प्रधानाचार्य फादर जिप्सन पलाट्टी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही स्कूल के शुरूआत से वर्तमान काल तक के सभी प्रबंधक, सेवानिवृत अध्यापक / अध्यापिकाएँ एवं किसी भी रूप में स्कूल से साथ जुड़े रहे सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं सेवानिवृत अध्यापिकाओं व अन्य कार्मचारियों को तथा गत वर्षों में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पाने वाले व किसी भी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
उसके बाद शाम के कार्यक्रम के लिए सभी अभिभावकों को भी निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में अभिभावक कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में स्कूल के लगभग सभी विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां पेश की. इस दौरान बच्चों ने स्कूल के अतीत से वर्तमान तक की यात्रा को एवं आज के समाज के भिन्न-भिन्न रूपों को गीत-संगीत, नृत्य, नाटक आदि के रूप में “सफ़र” नाम से प्रस्तुत किया। जो उपस्थित दर्शकों के दिलों को छू गया। अपने नौनिहालों की प्रतिभा को अभिभावकों ने भी निहारते हुए उनके शिक्षकों, प्रशिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रतिभा, लगन व मेहनत की हृदय से सराहना एवं प्रसंसा की।
इस अवसर पर नम आखों से स्कूल के परिवार के सदस्यों स्वर्गीय मैडम सुवीना (देहावसन 07.01.2016), शांति बेक (देहावसन 2023) एवं विद्यार्थीगण सुरभि सहाय (11- सी), विशेष सारस्वत सातवीं-ब (देहावसन 29.04.2022), नन्दनी चौरसिया आठवीं-अ, सौम्या यू.के.जी. ब को भी याद किया गया। ये सभी असमय काल के ग्रास बनकर इस दुनिया से विदा होकर चले गए थे।
इस अवसर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला गौतम बुद्ध नगर के अतिरिक्त पुलिस अयुक्त बबलू कुमार के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मेरठ शहर के धर्माध्याक्षक डा० भास्कर, आचार्य सुशील जी महाराज व अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रसासन की तरफ से गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। तथा उन्होंने अपने शब्दों में स्कूल की प्रतिभा एवं शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल की भागेदारी की खुले हृदय से प्रसंसा की। वहीं फादर मैथ्यू ने स्कूल के प्रारम्भ में समाज की भागीदारी एवं स्कूल से जुड़े हर व्यक्ति की कठिन तपस्या एवं परिश्रम से अवगत कराया जिससे आज यह स्कूल एक उपवन के रूप में ज्ञान रूपी सुगन्ध चारों तरफ फैला रहा है।
इस अवसर पर जेवर क्षेत्र के विधानसभा सदस्य धीरेन्द सिंह, दादरी क्षेत्र के विधान सभा सदस्य तेजपाल नागर एवं स्कूल पूर्व छात्र एवं भारत के संसद भवन में संसद की गारिमा बनाए रखने में सहायक “प्रोटोकॉल अधिकारी” के रूप कार्यरत राजेश कुमार ने भी आने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अन्य पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धकों ने स्कूल में रहकर इसके उत्थान के लिए किये गये अपने प्रयासों से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रधानाचार्य फादर जिप्सन पलाट्टी ने अपनी देख रेख में किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सभी अभिभावकों से स्कूल के उत्थान में निरन्तर सहयोग की अपेक्षा की तथा विश्वास दिलाया कि ये स्कूल समाज की आने वाली हर पीड़ी के चहुमुखी विकास में अग्रणी रहते हुए सभी विश्वास पर खरा उतरेगा।