राज्य स्थापना दिवस क्विज के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बी.आर.सी. कीर्तिखाल के सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी, ब्लाक समन्वयक मानवी कोटनाला, क्विज समन्वयक राकेश नेगी व राजीव रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित मार्गदर्शक शिक्षको को विद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व समसामयिक सामान्य अध्ययन की जानकारी देने पर जोर दिया। जिससे बच्चो को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहायता मिल सके।

स्क्रीनिंग में सफलता प्राप्त 6 टीमों ने अगले चरण के 6 राउण्ड में प्रतिभाग किया। प्रथम व छठवें राउण्ड बहुविकल्पीय प्रश्न तथा बजर राउण्ड का संचालन महेन्द्र सिंह राणा, दूसरे व चौथे राउण्ड श्रव्य-दृश्य तथा विडियों का संचालन राजीव रावत तीसरे राउण्ड त्वरित भाषण का संचालन जगबीर नेगी पांचवे राउण्ड रैपिड फायर का संचालन राकेश नेगी ने किया।

प्रतियोगिता में विकासखण्ड की 16 टीमों के 48 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत की प्राप्ति, निधि व विनय ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज पालीलंगूर की सोनम, राखी व गरिमा ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज चैलूसैंण की अदिती जुयाल, प्रतिभा व आकाश जखमोला ने तृतीय स्थान  प्राप्त किया।

निर्णायक की भूमिका में शशि भूषण सैनी राजकीय इंटर कॉलेज अमोला, दीपक नेगी राजकीय इंटर कॉलेज चाक्यूसैंण व अनीता रावत राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल तथा आबिद अहमद, राजीव रावत, भारत नेगी, राकेश नेगी, पूजा रावत, संदीप नेगी, चन्द्रमोहन बडोला, जगदीप नेगी, नीरज पथिक आदि शिक्षको ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।