पौड़ी: जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। ऑनलाइन बैठक में जनपद के सभी 15 ब्लॉकों के 30 ब्लॉक पदाधिकारी, प्रांतीय पदाधिकारी और जनपद पदाधिकारियों सहित करीब 45 पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी और संचालन जिला मंत्री मुकेश काला द्वारा किया गया। ऑनलाइन बैठक में सभी विकास खण्डो द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव में कुंवर सिंह राणा को प्रांतीय महामंत्री के पद पर जनपद पौड़ी द्वारा तन, मन और धन से पूर्ण समर्थन दिया जाएगा। संकल्प लिया गया कि कुंवर सिंह राणा को प्रदेश महामंत्री के पद पर भारी मतों से विजयी बनाना है। बैठक में सभी ब्लॉकों की सहभागितापूर्ण रूप से रही।
बैठक के मुख्य बिन्दु:
- माह नवम्बर में पदोन्नति हेतु सभी ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के रिक्त पदों के संबंध में बताया।
- शिक्षकों के अवशेष देयकों को में चयन प्रोन्नतमान, वरिष्ठ कनिष्ठ वेतन मान के निर्धारण और एरियर बिलों का भुगतान न होना ब्लॉक कार्यालयों की कार्य निष्क्रियता को दर्शाता है।
- सभी विकासखण्डों में माह नवम्बर और दिसम्बर में ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे।
- उच्चीकृत विद्यालय में रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु संगठन द्वारा दबाव डाला जाएगा।
- ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा जिसमें दूरस्थ विकासखण्ड यमकेश्वर एवं अन्य ब्लाकों द्वारा कहा गया कि फार्म 16 की सत्यापित प्रतियां बिगत तीन वर्षो से शिक्षकों को प्राप्त नहीं हो पाई हैं ।केवल शिक्षकों को पी डी एफ के माध्यम से 3 वर्षों से फार्म 16 की प्रतियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।जबकि फार्म 16 की वास्तविक प्रतियां कार्यालय को उपलब्ध कराई कराई जाने चाहिए थी ।
- कोविड काल के दौरान मई जून माह में की गई ड्यूटियां किये जाने के बाबजूद भी विकासखंड दुगड्डा जयहरीखाल के शिक्षकों को उपार्जित अवकाश स्वीकृत नहीं हो पाए हैं पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा पत्र जारी होने के उपरांत भी विकासखंड कार्यालयों द्वारा शिक्षकों के उपार्जित अवकाश स्वीकृत कर अंकना नहीं किए गए हैं। इसके लिए जनपद का कार्यकारिणी पुनः जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से पत्र निर्गत करने हेतु आग्रह करेगी।
- सभी विकासखण्डो द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के संबंध में रोष व्यक्त करते हुए कहा गया है कि विकासखंड के एक ही शिक्षक और बच्चे को विभागीय खेलो ,खेल महाकुंभ और मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति खेल योजना से गुजरना पड़ता है। जिससे बच्चों के पठन-पाठन पर प्रभाव पड़ता है ।सभी विकासखंडों ने मांग की है कि जनपद स्तर से प्रदेश स्तर को एक मांग पत्र प्रेषित किया जाए, जिसमें सभी खेलों को जोड़कर एक सशक्त खेल योजना तैयार की जाए, ताकि जनपद, प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खिलाड़ी मिल सकेंगे।
- विकासखंड बीरोखाल में शून्य छात्र संख्या होने पर जूनियर हाई स्कूल रिखाड़ को बंद कर दिया गया है और विकासखंड द्वारा उन अध्यापकों को अन्य विद्यालयों में समायोजित कर दिया गया था। शिक्षकों द्वारा .उन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर कुशलतापूर्वक पठन पाठन का कार्य पूर्ण किया जा रहा था ।लेकिन विकासखंड कार्यालय द्वारा पुनः उन शिक्षकों को विकासखंड के दूरस्थ विद्यालय में समायोजित कर दिया गया है और उनका अनुमोदन जनपद स्तर से भी करवा दिया गया है। विकासखंड संगठन द्वारा पत्र जनपद कार्यकारिणी को प्रेषित किया गया और पत्र जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के संज्ञान में लाया गया है और उनसे वार्तालाप भी किया गया है। जनपद कार्यकारिणी विकास खण्ड कार्यकारिणी को विश्वास दिलाती है कि वह शिक्षक पूर्व विद्यालय में ही बने रहे, जब तक पदोन्नति नहीं हो जाती है।
- सेवानिवृतटी सेवानिवृत्तिशिक्षकों कीपेंशन एवंदेवों के संबंध में भीविकास करो द्वाराशिक्षकों के नाम दिए गए हैंजिसमें जनपद कार्यकारिणीकार्यालय से संपर्क करअप शिक्षकों कीप्रकरणों कोतुरंत हल करने का प्रयास करेगी
- कुछ विकास खण्डों द्वारा ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय समस्याओं के सम्बन्ध में मांग पत्र दिए जाने पर उप शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न कर समाधान नहीं किया जाता है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करेगा और .संगठन की मांग पत्र पर निष्क्रियता दिखाने वाले माननीय अधिकारियों से जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी के माध्यम से समाधान करवाया जाएगा।
- गोल्डन कार्ड के संबंध में आ रही समस्याओं के संबंध में शिक्षकों द्वारा कार्यकारिणी के माध्यम से सा रही खामियों के निराकरण की मांग प्रदेश कार्यकारिणी से की है।
बैठक में भगत सिंह भण्डारी, भोपाल सिंह रावत, मुकेश काला, पवन देवलियाल, कुंवर सिंह राणा, हेमंत गैरोला, विक्रम सिंह रावत, अनिल रावत, दीवान सिंह रावत, हुकम सिंह, दिनेश सोनी, मनमोहन सिंह चौहान, श्रीमती रश्मि बिष्ट, श्रीमती कुसुम चौधरी, श्रीमती जागृति कुकरेती, विपिन चौहान, महिमानंद ज़ख्मोला, मनोज रावत, लक्ष्मण सिंह नेगी, अरविंद आलोक, अनिल भट्ट, रजनीश अणथ्वाल, देवेंद्र असवाल, भूपेंद्र सिंह रावत, जयवीर सिंह पायल, मेहरबान सिंह बिष्ट, सुरेश पाँथरी, भूपेंद्र बिष्ट, भूपेंद्र राणा, कान्ति थपलियाल, कुलदीप रावत, सुदर्शन सिंह बिष्ट, सन्दीप गुंसाई, राकेश चौहान, सतेन्द्र असवाल, सिद्धार्थ सिंह, सूरज मोहन, बीरेन्द्र जोशी, नागेन्द्र डोबरियाल आदि ब्लॉक और जनपद कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।