ग्रेटर नोएडा: बिहार पूर्वांचल संस्कृति समिति (रजिस्टर्ड), सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2, ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में शिवालिक होम्स एवं डिजाइन आर्क ई होम्स सोसाइटी के मध्य स्थित छठ घाट पार्क में पिछले 6 वर्षों की भांति इस वर्ष भी आस्था का महापर्व छठ पूजा बिहार एवं पूर्वांचल के परिवारों द्वारा बड़े धूमधाम एवं उत्साह से मनाया जाएगा।
छठ व्रतियों एवं उनके परिवार 07/11/24 को अस्ताचल सूर्य एवं 08/11/24 को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर एवं छठी मईया की पूजा अर्चना करेंगे। छठ महापर्व के सफल आयोजन हेतु आज बिहार पूर्वांचल संस्कृति समिति (रजिस्टर्ड) के सदस्यों ने छठ घाट पार्क में बैठक करके छठ पूजा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन की रूप रेखा तैयार की। उसके बाद घाट एवं पार्क की साफ सफाई की शुरुआत भी की गई।
बैठक में बिहार पूर्वांचल संस्कृति समिति(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ओझा , सेक्रेटरी रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र एवं अन्य समिति सदस्यों ने भाग लिया और पूजा के सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार करने में अपना बहुमूल्य सुझाव समिति के समक्ष रखा। समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस वर्ष छठ महापर्व को विगत वर्षों से भी ज्यादा धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा।