पौड़ी गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ के आयोजन का शुभारम्भ प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह में विद्यालय की छात्रा सानवी को जूनियर वर्ग में टेबिल टेनिस मे राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर प्रधानाचार्य एवं ब्लॉक खेल समन्वयक धीरेन्द्र सिंह राणा द्वारा सम्मानित किया गया।
खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत राजखिल के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओ द्वारा विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग 60 मीटर बालिका वर्ग में रक्षिता ने प्रथम स्थान, साक्षी ने द्वितीय स्थान, बालक वर्ग मे आदित्य प्रथम, करन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में बालिका वर्ग में सोनाली प्रथम, इशिका द्वितीय, बालक वर्ग में शौर्या प्रथम एवं प्रियांशु ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
कबड्डी में बालिका वर्ग में विद्या मन्दिर सतपुली प्रथम एवं राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल द्वितीय तथा बालक वर्ग में विद्या मन्दिर सतपुली प्रथम एवं राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल द्वितीय वहीं सीनियर वर्ग में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ अक्षित ने प्रथम व अर्चित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में प्रिया प्रथम, खुशी द्वितीय, गोला फेंक बालक वर्ग में पीयूष प्रथम एवं सुधांशु ने द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग में प्रियांजलि प्रथम तथा अंकिता द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल प्रथम एवं विद्या मन्दिर सतपुली द्वितीय एवं बालिकाओं की कबड्डी में विद्या मन्दि सतपुली प्रथम एवं राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल द्वितीय स्थान पर रहे। दो दिवसीय खेल समापन पर प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या द्वारा पदक प्रदान किये गये।