Baikunth Chaturdashi fair on November 14

कल्जीखाल: पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम थनुल स्थित सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में पौराणिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला की तैयारियों को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।

मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पौराणिक मेला 14 नवंबर को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी मेला में महिलाओं की अधिक संख्या होती है, क्योंकि निसंतान दंपत्ति संतान प्राप्ति के लिए रातभर हाथ में द्वीप जलाकर खड़े रहकर भगवान शिव की आराधना करते है। स्थानीय भाषा में इस मेले को खड़ा दिया मेला कहते है। और उनकी मन्नत पूरी होती है। शिव आराधना करने वाले निसंतान दंपतियों का मनोबल बढ़ाने के लिए महिलाएं अधिक संख्या में होती है जो रात भर कीर्तन भजन करते है। वही मंदिर प्रांगण में रातभर पाण्डव नृत्य मंडाण डौंर थाली नृत्य आदि आकर्षण होगा। जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से संयुक्त मजिस्ट्रेड पौड़ी परगना को पहले ज्ञापन प्रेषित किया जा चुका है।

खड़ा दिया अनुष्ठान के लिए बाहरी प्रांतों से भी निसंतान दंपत्ति शिव आराधना करने आती है। समिति के पास अभी तक मात्र तीन दंपतियों का ही पंजीकृत हुआ है। इस बार मंदिर भंडारा क्षेत्र की दो प्रवासी पुत्रियों द्वारा दिया जा रहा है जो दिन और रात्री अनवरत चलेगा।

मंदिर समिति हर वर्ष बैकुंठ चतुर्दशी मेले पर मंदिर विकास और धार्मिक अनुष्ठान में अतुल्य योगदान के लिए किसी न किसी व्यक्ति को प्रेरणास्रोत के तौर पर सम्मानित करती है। इस बार मंदिर समिति ने बैकुंठ चतुर्दशी मेले पर समाजिक कार्यकर्ता वीएस नयाल को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। बीएस नयाल का परिवार तीन पीढ़ियों से सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर की सेवा में तन मन धन से समर्पित है।

इस अवसर पर महंत गंगा भारती महाराज, मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, सचिव ऋषिबल्लभ डुकलाण, कोष अध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, संरक्षक सज्जन सिंह नेगी, रविन्द्र रावत, ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी रावत, पूर्व प्रधान उमा देवी, पूर्व प्रधान बीरेंद्र दास, महिला मंगल दल अध्यक्ष बसंती देवी, शीला देवी, अनीता देवी, रजनी देवी, रेखा देवी, गीता देवी, नारी सशक्तिकरण के लिए कल्याणी सम्मान से सम्मानित माहेश्वरी देवी आदि उपस्थित रही।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी ग्रामीण पत्रकार