Shurpanakha in Thapla Ramlila

पौड़ी: पौड़ी जनपद के मनियारस्यूं पट्टी के थापला गांव में इन दिनों रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। 3 नवंबर से और 9 नवंबर तक आयोजित सात दिवसीय रामलीला मंचन में भारी संख्या में दर्शको भीड़ उमड़ रही है।

कल सीता स्वयंवर में भी आस पास के अलावा दूर दराज के गांवों से भारी संख्या में दर्शक उमड़े। वहीँ आज 6 नवंबर को रामलीला का मुख्य आकर्षण लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने का दृश्य होगा। इस बार की रामलीला मंचन में ज्यादातर दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र से जाने माने रंग मंच के मंझे हुए कलाकार शिरकत कर रहे हैं।

शूर्पणखा का किरदार निभाने के लिए जानी मानी अभिनेत्री कोमल राणा नेगी विशेष मेहमान कलाकार के तौर पर रामलीला मंचन में थापला गांव पहुंची है। इसके अलावा कई वर्षों से बंटी नैथानी रावण का किरदार, मकान सिंह रावत दशरथ, सुदेश नैथानी हनुमान, जसवंत नेगी मेघनाथ, राधिका चतुर्वेदी कैकई, पूनम लखेड़ा कौशल्या भी विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत करते हैं। रामलीला मंचन में संगीत देने संगीतकार मनोज पोखरियाल, पंकज भट्ट, मोहित धस्माना पहुंचे हैं।

रामलीला मंचन के निर्देशन में अनिल नैथानी, संयोजक के रूप में संजय असवाल विशेष भूमिका निभा रहे है। रामलीला मंचन की व्यवस्थाओं की बागडोर इस बार मातृशक्ति के हाथों में है। जिसमें रामलीला समिति में अध्यक्ष सरोज असवाल, कोषाध्यक्ष आशा कुकरेती, उपाध्यक्ष शोभा असवाल, सचिव लक्ष्मी असवाल सहित समस्त महिला महिला मंगल दल युवक मंगल दल का योगदान रहता हैं।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट