पौड़ी: गगवाड़स्यूं घाटी के सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर परिसर बलोड़ी में पांच दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आगाज हो गया है। 11 नवंबर से 15 नवंबर तक चलने वाले मेले के पहले दिन आज क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की मनोरम झांकियां व मार्च पास्ट आकर्षण का केंद्र रहा। एक ओर जहां लोक गायक वीरेंद्र राजपूत ने लोक गीतों की शानदार प्रस्तुतियों दी, वहीं हास्य कलाकार जीतू पहाड़ी ने दर्शकों को झुमाने के साथ-साथ हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति देकर खूब गुदगुदाया।
सोमवार को श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर परिसर बलोड़ी में आयोजित नौवें बैकुंठ चतुर्दशी मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला गगवाड़स्यूं घाटी की नहीं, बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड की लोक सांस्कृतिक धरोहर है। यह आयोजन एक ओर ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को निखारने में अहम योगदान दे रहा है। दूसरी ओर युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति, परंपरा व लोक जीवन से जोड़ने का काम कर रहा है। विधायक पोरी ने समिति को मेले के आयोजन में हर संभव मदद का भरोसा दिया। मेंले में विशिष्ट अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अणथ्वाल ने कहा कि मेले संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं। मंदिर समिति के सचिव जगत किशोर बर्थवाल ने बताया कि क्षेत्र के 34 गांव के सामूहिक सहयोग से गत 9 वर्षों से लगातार बेहतरीन मेला आयोजित कर रहे हैं।
जनता इंटर कालेज ल्वाली, जीआईसी उज्याड़ी, राकउमावि ल्वाली, रापूमावि बलोड़ी, राआप्रावि ल्वाली, सरस्वती शिशु मंदिर उज्याड़ी के छात्र-छात्राओं ने शानदार मार्च पास्ट कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। राप्रावि तमलाग के बच्चों ने सुदामा के द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण से मिलने जाने, राकउमावि ल्वाली ने तीलू रौतेली की वीरता, जनता इंटर कालेज ल्वाली ने नंदा राजजात, शिशु मंदिर उज्याड़ी ने भगत सिंह व साथियों के फांसी पर चढ़ने को जाने और जीआईसी उज्याड़ी के बच्चों ने गढ़वाल के वीर सपूतों की मनमोहक झांकी को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
लोक गायक वीरेंद्र राजपूत ने पावन मेरो उत्तराखंड गीत की प्रस्तुति से शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने पेल्या गौ की सुरजा, तेरी स्वाणी मुखड़ी, रमसा गोरख्याण आदि गीतों की प्रस्तुतियां दी। हास्य कलाकार जीतू पहाड़ी ने चल छोरी, बांद जौनसारी गीतों की प्रस्तुतियां, वॉलीबुड कलाकारों की गढ़वाली में मिमिक्री, चुटकुलों से दर्शकों को खूब गुदगुदाया।
सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव को बुडोली के ग्रामीणों ने 45 फीट ऊंची शिव ध्वजा चढ़ाई। ग्राम प्रधान बुडोली राकेश रुडोला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार सुबह गांव से शिव ध्वजा व कलश यात्रा निकाली। ध्वजा गांव से होते हुए डडुवा कुंड में स्नान करने पहुंची। जहां से वह ढोल-दमाउ की साथ भालेनाथ के जयकारों के साथ मंदिर परिसर बलोड़ी पहुंची। जहां मुख्य पुजारी सुधीर बड़थ्वाल के मंत्रोच्चार, अतिथियों के पूजन के साथ ध्वजा चढ़ाई गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पौड़ी रचना बुटोला, ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक कुकसाल, ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, मंदिर समिति अध्यक्ष केशर सिंह कठैत, सचिव जगत किशोर बड़थ्वाल, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, ओपी जुगरान, ग्राम प्रधान उजेड़ी सुदर्शन नेगी,ग्राम प्रधान बैंग्वाड़ी एवं भाजपा नेत्री मधु खुगशाल विधायक की धर्मपत्नी सीमा पोरी आदि मौजूद रहे।
जगमोहन डांगी पौड़ी