PM Modi Celebrate Igas Bagwal : उत्तराखंड का लोकपर्व इगास (बूढ़ी दिवाली) न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि दिल्ली-एनसीआर से लेकर मुम्बई जैसे महानगरों में भी उत्तराखंडियो द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार उत्तराखंड के इगास पर्व की धूम दिल्ली तक है। सोमवार को पौड़ी गढ़वाल सांसद एवं भाजपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के दिल्ली आवास पर इगास (बूढ़ी दिवाली) पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी सांसद अनिल बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी। प्रधानमंत्री मोदी ने योगगुरु स्वामी रामदेव और परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ गौपूजन और तुलसी पूजन कर इगास की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की। इस अवसर पर जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज और बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भी उपस्थित थे।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के रुहान भरद्वाज और करिश्मा शाह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से पीएम मोदी सहित दर्शकों को दिल जीता। दिल छू लेने वाली प्रस्तुति के बाद पीएम मोदी ने दोनों कलाकारों को अपना आशीर्वाद दिया। पीएम से आशीर्वाद पाकर दोनों कलाकारों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। दोनों के लिए यह क्षण भावुक करने के साथ ही गौरन्वावित करने वाला था। अपने सोशल मीडिया के जरिए दोनों कलाकारों ने अपनी खुशी जाहिर की।

पीएम मोदी ने इगास-बग्वाल कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी एक्स पर पोस्ट करते हुए प्राचीन संस्कृति और पर्व को संरक्षित करने की बलूनी की मुहिम और प्रयासों की सराहना की।