श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित बैकुंठ चतुदर्शी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में 5वें दिन चित्रकला प्रतियोगिता, महिला कब्बड्डी एवं बॉडी बिल्डिंग व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी.

चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में लक्ष्य भण्डारी गुरू राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर ने पहला स्थान हासिल किया. जबकि अदिति डलियाल रेन्बो पब्लिक स्कूल चौरास ने दूसरा तथा अदिति गौतम सेंट थेरेसाज कान्वेंट स्कूल श्रीनगर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

जूनियर वर्ग प्रथम स्थान प्रर्वत डिमरी सेंट थेरेसाज कान्वेंट स्कूल श्रीनगर, द्वितीय आशना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल तथा तृतीय स्थान सिद्धार्थ बडोनी श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर के नाम रहा।

वहीँ प्राथमिक वर्ग प्रथम स्थान कृष्णा रावत केवी मैमो चैरास, द्वितीय स्थान मनीष भट्ट देवभूमि पब्लिक स्कूल श्रीनगर, तृतीय स्थान आरूष नेगी स्वामी ओकारानंद पब्लिक स्कूल श्रीकोट के नाम रहा।

प्रतियोगिता के दौरान नोडल अधिकारी डॉ विनोद कुमार तडियाल, पूजा गौतम, रेखा रावत, रामेश्वरी देवी, हरि सिंह बिष्ट, विनीत पोस्ती, विपिन गौतम, चंद्र मोहन बिष्ट, सरफराज अहमद, मनोज नौडियाल आदि उपस्थित रहे. वहीं निर्णायक की भूमिका में अनिल थपलियाल, प्रवीन बिष्ट, नरेंद्र शैली एवं आस्था बिष्ट रहे. संचालन महेश गिरि ने किया.

महिला कब्बड्डी प्रतियोगिता उफल्ड़ा ने जीती

बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में पहली बार महिला कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र की तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 30 से 52 साल की उम्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में उफल्ड़ा की टीम, श्रीनगर की टीम को हराकर प्रतियोगिता की विजेता बनी। श्रीनगर उपविजेता रही।

बॉडी बिल्डिंग में दिशांत बने विजेता

बॉडी बिल्डिंग व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दिशांत धनाई प्रथम व राकेश सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। पावर लिफ्टिंग महिला वर्ग में प्रगति प्रथम, भावना द्वितीय व प्रिया सैनी तृतीय स्थान पर रहै। वेट लिफ्टिंग में पंकज रावत प्रथम, अनिरूध पुरोहित द्वितीय स्थान पर रहे।