Bear's head stuck in a canister in Chamoli

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में घुसने की घटनाएं आये दिन सुनाई देती हैं। ताजा मामला चमोली जनपद का है।चमोली के जोशीमठ के परसारी गांव में भोजन की तलाश में आए भालू के बच्चे ने एक कनस्तर के अंदर अपना मुंह डाला और उसका सर वहीँ फंस गया। कनस्तर में सिर फंसने के बाद भालू का बच्चा छटपटाने लगा और इधर-उधर भागने लगा। बच्चे को छटपटाते दिख मादा भालू आक्रामक होकर अपने बच्चे के पीछे-पीछे जाती दिखाई दी।

भालू कनस्तर के साथ ही एक घर की सीढ़ियों तक पहुंच गया। किसी ने भालू का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद भालू के कनस्तर में फंसने की खबर आग की तरह फैल गई। भालू का सिर कनस्तर में फंसने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैलने लगी तो वैसे ही वन विभाग की टीम हरकत में आई।

जिसके बाद मौके पर पहुंची नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की क्यूआरटी टीम ने बड़ी मशक्कत कर करीब 4 घंटे बाद भालू के सिर से कनस्तर को निकाला। विभाग की टीम ने कनस्तर को काटकर भालू को मुक्त कर जंगल में छोड़ दिया। भालू की उम्र तकरीबन एक साल बताई जा रही है। जंगल से भटककर या खाने की तलाश में वह इंसानी बस्ती के नजदीक पहुंच गया होगा। भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।