Uttarakhand local body elections: शहरी विकास निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वार्डों के आरक्षण आदि के निर्धारण हेतु निर्धारित की गई समय-सारणी के कम में वार्डों के आरक्षण का निर्धारण किये जाने हेतु लागू अधिसूचना के आधार पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त नगर निगम / नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के वार्डों हेतु अनन्तिम वार्डवार आरक्षण का निर्धारण निम्नवत् किया जाता है। सर्वसाधारण से इस सम्बन्ध में आपत्तियों एवं सुझाव आंमत्रित किये जाते हैं। केवल उन्ही आपत्तियों / सुझाव पर विचार किया जाएगा, जो दिनांक 21.12.2024 के अपराह्न 03:00 बजे तक प्राप्त होंगी। नियत तिथि एवं निर्धारित समय पश्चात प्राप्त आपत्तियों / सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा। जिस किसी को भी कोई आपत्ति हो, वे अपनी लिखित आपत्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर सम्बन्धित निकायों में प्रस्तुत कर सकते हैं। डॉ. आशीष चौहान, जिलाधिकारी गढ़वाल