Noida School Time Change: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल मंगलवार यानी 17 दिसंबर से सुबह 9 बजे से खुलेंगे। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने सभी बोर्ड के प्रधानाचार्य को आज 16 दिसंबर को पत्र भेजा है। सभी स्कूल संचालकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है।
गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह की ओर से जारी आदेश में डीएम के निर्देश का हवाला दिया गया है। जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी को देखते हुए समय का बदलाव किया गया है। जिले में संचालित समस्त बोर्ड यूपी, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन 9 बजे से होगा।
आदेश में यह भी कहा गया है, इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए। उन्होंने साफ किया है कि सभी स्कूल संचालकों की ओर से जिलाधिकारी के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। छुट्टी के बारे में बताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि स्कूल के जो शेड्यूल हैं, उसके हिसाब से छुट्टी कर सकते हैं। सभी अलग-अलग विद्यालयों के समय अलग-अलग होते हैं।