उत्तराखंड में 6,185 सहायिकाओं और 374 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत कुल 6559 आंगनबाड़ी कर्मचारियों की भर्ती होने जा रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 374 और सहायिका के 6185 पद शामिल हैं।
रेखा आर्या ने बताया कुछ समय पहले राज्य के सभी जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों का अपग्रेड किया गया था। इससे वहां तैनात सहायिकाएं अपग्रेड होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बन गई थीं। नतीजतन सहायिकाओं के काफी पद रिक्त हो गए हैं। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली को संशोधित किया गया था, जिससे नई भर्ती का रास्ता खुल गया है। मंत्री ने बताया, विभाग को अगले एक-दो दिन के भीतर विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे। आवेदन के लिए करीब 30 दिन का समय मिलेगा।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे। आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थियों को करीब 30 दिन का समय दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों को यह भर्ती प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने नंदा गौरा योजना व अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केद्रों के नए मानकों के मुताबिक वहां पेयजल, बिजली और शौचालय की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने सभी 13 जिलों के जिला कार्यक्रम अफसरों को पांच दिन के भीतर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में इन सुविधाओं को मुहैया कराने संबंधित प्रस्ताव निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा, नंदा गौरा योजना में 31 दिसंबर तक ज्यादा से ज्यादा आवेदन मंगाए जाएं।