Mahakauthig Noida: नोएडा स्टेडियम में चले रहे 14वें महाकौथिग मेले के पांचवें दिन सुबह का सत्र सुपर मांम के नाम रहा।

इससे पहले पांचवे दिन सुबह के सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि DCP राम बदन सिंह नोएडा ने रिबन काट कर किया। जिसके बाद विधिवत रूप से सुबह के सत्र के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीमा द राइजिंग स्टार के द्वारा सर्वप्रथम मां नंदा देवी की वंदना से शुरुआत की गई।

उसके बाद सुपर मोम प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे 17 सुपर मोम ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता मे मुख्य जज की भूमिका मे कल्पना चौहान, हेजल खुराना तथा निर्मला पालीवाल रही. जजों ने प्रतिभागियों से मंच पर कैटवॉक हो या उत्तराखंड से संबंधित खानपान, वस्त्र, आभूषण, बोली या उनके सामाजिक योगदान को लेकर प्रश्न उत्तर किए गए।

सुपर मॉम प्रतियोगिता की विजेता दीपिका रावत बनी, जबकि दूसरे स्थान पर शारदा अधिकारी, तथा तीसरा स्थान मीणा लिंगवाल ने हासिल किया. इसके साथ ही विशेष पुरस्कार मे बिगरेली बांद का पुरस्कार शीला पंत तथा लंबी धौंपेली का पुरस्कार नीमा बिष्ट को दिया गया।

सुबह के सत्र का समापन पांडवाज टीम एक्सपर्ट मयूर विहार फेस 3 की बेहतरीन प्रस्तुति से हुई।

शाम के सत्र मे मुख्य आकर्षण सीमा पवार द्वारा कोरियोग्राफ शिव वंदना साथ रहेगी. जिसके बाद प्रसिद्ध कलाकारों की विशेष प्रस्तुति मे लोकगायिका स्वरकोकिला कल्पना चौहान, लोकगायक प्रकाश काहला, लोकगायक राकेश गुसाईं, लोकगायिका सरोज के गीतों की धूम रहेगी।