Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ानों और रेल सेवा पर असर पड़ा है। सड़कों पर गाड़ियां धीमी गति से चल रही हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और बताया है कि बारिश की संभावना भी है।।

कोहरे का सबसे ज्यादा प्रकोप नोएडा और गाजियाबाद में देखने को मिला। यहां सुबह के दौरान दृश्यता शून्य हो गई। शीतलहर के दौरान मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर भी अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस दौरान बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे से तो राहत मिल जाएगी, लेकिन तापमान में तेजी से गिरावट भी देखने को मिल सकती है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोहरे का असर शहर के साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है। दृश्यता कम होने के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट की कोई भी फ्लाइट रद्द या डायवर्ट नहीं की गई है। इस दौरान बुधवार को सुबह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक्स हैंडल पर पोस्ट कर एडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें कुछ फ्लाइट्स में देरी को लेकर अपडेट दिया गया था।

भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेनें लेट

घने कोहरे का असर फ्लाइट के साथ ही ट्रेनों के संचालन पर भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली आने और दिल्ली से जाने वाली लगभग दर्जनों ट्रेनों में देरी हुई है। इस दौरान बिहार संपर्क क्रांति, श्रमशक्ति एक्सप्रेस के साथ ही लगभग 26 ट्रेनें लेट हुई हैं।

  1. बिहार क्रांति
  2. श्रम शक्ति एक्सप्रेस
  3. गोरखधाम एक्सप्रेस
  4. नई दिल्ली हमसफर
  5. महाबोधि एक्सप्रेस
  6. वैशाली एक्सप्रेस
  7. एसएलएन एएनवीटी एक्सप्रेस
  8. श्रमजीवी एक्सप्रेस
  9. अयोध्या एक्सप्रेस
  10. लखनऊ मेल
  11. पद्मावत एक्सप्रेस
  12. एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस
  13. सप्त क्रांति एक्सप्रेस
  14. हापा एसवीडीके एक्सप्रेस
  15. मालवा एक्सप्रेस
  16. केसीवीएल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  17. जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
  18. गोंडवाना एक्सप्रेस
  19. मेवाड़ एक्सप्रेस
  20. निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस
  21. एसएनएसआई कालका एक्सप्रेस
  22. यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  23. बीडीटीएस एलकेयू एसएफ एक्सप्रेस
  24. तेलंगाना एक्सप्रेस
  25. आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
  26. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस