National Games 2025: नेशनल गेम्स में मेजबान उत्तराखंड के लिए आज का दिन बेहद शानदार रहा। आज उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर औऱ 3 ब्रॉन्ज सहित कुल 9 पदक जीते। पहले बैडमिंटन में उत्तराखंड के एथलीट ने 2 सिल्वर समेत 4 मेडल जीते, उसके बाद सलालम में पहली बार उत्तराखंड को गोल्ड मेडल हासिल हुआ और शाम को योगासन में एक गोल्ड मेडल समेत 3 मेडल हासिल हुए। इसके साथ ही राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड अब तक 3 गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर औऱ 12 ब्रॉन्ज सहित कुल 26 मेडल के साथ मेडल टैली में 15वें स्थान पर पहुंच गया है।
जल क्रीड़ा प्रतियोगिता केनाय सलालम में जीता गोल्ड
पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत फूलचट्टी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में शामिल जल क्रीड़ा प्रतियोगिता केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता में रीना सेन ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। उत्तराखंड सरकार द्वारा रीना सेन को 12 लाख की राशि पुरस्कार दी जाएगी। किसी भी राष्ट्रीय खेल में किसी भी राज्य की ओर से दी जाने वाली यह सबसे अधिक राशि है। इसके अलावा सी-1 केनाय ओपन सलालम प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की पल्लवी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
वहीँ कयाकिंग प्रतियोगिता के पहले दिन आज K-1 पुरुष सलालम प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रधुम्न सिंह राठौर ने प्रथम स्थान हासिल गोल्ड मैडल, उत्तराखण्ड के धीरज सिंह कीर ने द्वितीय स्थान हासिल सिल्वर मेडल तथा मेघालय के पिनशेंगइन क़ुर्बाह ने तृतीय स्थान हासिल ब्रॉन्ज मेडल जीता।
योगासन में एक गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज
आर्टिस्टिक योगासन में पुरुष टीम को गोल्ड मेडल मिला है। रोहित, अजय, हर्षित, शशांक और प्रियांशु ने उत्तराखंड के लिए टीम इवेंट में गोल्डज जीता है। ट्रेडिशनल योगासन पेयर मेल कैटेगरी में विशाल और दीपक को सिल्वर मेडल हासिल हुआ। जबकि रिदमिक योगा में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ
इससे पहले उत्तराखंड को पहला गोल्ड वुशु की ताओलू स्पर्धा में अचोम तपस ने दिलाया। अचोम मूल रूप से मणिपुर के इंफाल जिले के रहने वाले हैं और पिछले एक साल से देहरादून में इंफो एंड टेक्नो सोल्यूशन कंपनी में कार्यरत हैं।
बैडमिंटन में ऐतिहासिक प्रदर्शन, 4 पदक जीते
उत्तराखंड के खेल जगत के लिए यह एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है। इस बार राज्य के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
पुरुष एकल वर्ग में सूर्याक्ष रावत ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
महिला युगल वर्ग में आन्या बिष्ट और एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
पुरुष युगल में सोहेल अहमद और चयनित जोशी ने कांस्य पदक जीता।
महिला युगल में ही गायत्री रावत और मनसा रावत ने भी कांस्य पदक हासिल किया।
यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले टूर्नामेंट में उत्तराखंड से बैडमिंटन युगल मुकाबलों में कोई भागीदारी नहीं थी। लेकिन इस बार खिलाड़ियों ने न केवल शानदार खेल दिखाया बल्कि प्रदेश को चार महत्वपूर्ण पदकों का गौरव भी दिलाया।
38 National Games medal tally:
उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल में 7 दिन के बाद पदक तालिका में कर्नाटक शीर्ष पर पहुंच गया है। कर्नाटक ने अब तक 22 गोल्ड, 10 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ कुल 42 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर है। जबकि सर्विसेज सपोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 19 गोल्ड, 10 रजत और 9 कांस्य पदकों के साथ 38 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 61 पदक अर्जित किए हैं, जिनमें 15 स्वर्ण, 26 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल हैं,लेकिन गोल्ड कम होने की वजह से तीसरे स्थान पर है। मणिपुर 11 स्वर्ण, 10 रजत और 5 कांस्य, टोटल 26 पदकों के साथ चौथे स्थान पर और मध्य प्रदेश 10 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य यानि 20 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
मेजबानी कर रहा उत्तराखंड 3 स्वर्ण, 11 रजत और 12 कांस्य पदकों के साथ कुल 26 पदकों के साथ 15वें स्थान पर है।
38वें नेशनल गेम्स की पदक तालिका
Rank State/Team Gold Silver Bronze Total
1 Karnataka 28 12 13 53
2 Services SCB 21 10 9 40
3 Maharashtra 16 33 27 76
4 Tamil Nadu 11 16 16 43
5 Manipur 11 10 5 26
6 Madhya Pradesh 11 6 6 23
7 Kerala 8 7 5 20
8 Haryana 7 13 19 39
9 Delhi 7 10 7 24
10 Punjab 6 7 12 25
11 Uttar Pradesh 6 5 6 17
12 Rajasthan 6 3 13 22
13 Odisha 5 3 9 17
14 West Bengal 4 3 6 13
15 Uttarakhand 3 11 12 26
16 Andaman& Nicobar 3 1 1 5
17 Chhattisgarh 3 0 5 8
18 Arunachal Pradesh 2 2 3 7
19 Chandigarh 2 2 1 5
20 Jammu&Kashmir 2 1 4 7
21 Andhra Pradesh 2 0 4 6
22 Goa 2 0 0 2
23 Gujarat 1 3 8 12
24 Telangana 1 0 2 3
25 Himachal Pradesh 1 0 1 2
26 Assam 0 9 5 14
27 Bihar 0 3 1 4
28 Jharkhand 0 1 4 5
29 Mizoram 0 0 1 1
Uttarakhand won the second gold in the 38th National Games, historic performance in badminton, won 4 medals including 2 silver, see which number is on the points table