राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत चल रहा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफल समापन किया गया. विद्यालय में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 नवंबर 2024 से शुरू हुआ था. इसमें विद्यालय की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की करीब 37 छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया.

मास्टर ट्रेनर अनुराधा के नेतृत्व में कुमारी दीपाली ने छात्राओं का आत्मरक्षा के गुर सिखाये. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा नैनवाल द्वारा प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. इसके अलावा समस्त छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए.

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिव प्रसाद अग्रवाल, गणेश डोबरियाल, सुरेश बिष्ट, प्रदीप नेगी, अनीता रावत, संगीता, अर्चना, भारती डबराल, धीरेंद्र राणा, आशुतोष बिष्ट एवं श्रेयस कुमार उपस्थित थे.