श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए एडोलिसेंस प्रोग्राम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर ज्ञान प्रकाश शर्मा और डॉक्टर ख्याति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात छात्राओं ने स्वागत गान गया. प्रधानाचार्य द्वारा दोनों मुख्य वक्ताओं को शौल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के प्रभारी जेएल सिंघवाण ने डॉक्टर ज्ञान प्रकाश को एवं सह प्रभारी जया बहुगुणा ने डॉक्टर ख्याति को माल्यार्पण किया. प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने दोनों मुख्य वक्ताओं का विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत किया.

प्रथम सत्र में किशोरावस्था पर चर्चा करते हुए डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों में होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक परिवर्तनों पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखें एवं छात्रों को नशे जैसी गलत प्रवृत्तियों से दूर रहने एवं मोबाइल के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी. तथा कहा कि वह भी सरकारी विद्यालय से विषम परिस्थितियों में अध्ययन कर डॉक्टर बने हैं. अतः छात्रों को भौतिक संसाधनों पर ध्यान न देकर मन लगाकर कठिन परिश्रम करना चाहिए.

डॉक्टर ख्याति ने भी किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों पर चर्चा की तथा कहा कि किशोरावस्था में छात्र-छात्राओं में अन्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की प्रवृत्ति बढ़ती है. जिस कारण वे विभिन्न प्रकार की हेयर स्टाइल, ड्रेस एवं सौंदर्य प्रसाधन का प्रयोग करते हैं. जबकि अगर वे कठिन परिश्रम करके अच्छे अंक प्राप्त करेंगे तो स्वतः ही सबका ध्यान उनकी ओर आकर्षित होगा. इसलिए छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम करना चाहिए एवं मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में हर कार्य की उत्सुकता रहती है एवं जल्दी कार्य करने की होड़ लगी रहती है. इसलिए अच्छे बच्चों की संगति करनी चाहिए.

कार्यक्रम सह प्रभारी जया बहुगुणा एवं शिक्षक राकेश कंडारी ने कहा कि दोनों चिकित्सकों को जिस प्रयोजन से आमंत्रित किया गया था, दोनों ने उससे भी बढ़कर जानकारी छात्र-छात्राओं को दी है.

द्वितीय सत्र में डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने छात्रों के समूह एवं डॉक्टर ख्याति ने छात्राओं के समूह से यौन समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें दूर करने के उपाय बताए. प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने दोनों चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक एवं आवश्यक जानकारी देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर शिक्षक राहुल लिंगवाल, अवल पुंडीर, डीबी घिल्डियाल, दिलीप रावत, पुष्पा दानू, रामचंद्र भट्ट, वरिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार, अमित मुयाल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता राकेश मोहन कंडारी ने किया.