Shalini won the quiz competition organized under the aegis of Bureau of Indian Standards

श्रीनगर गढ़वाल: पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के तत्वाधान में मानक क्लब द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन पंवार, प्रवक्ता लक्ष्मी राय एवं मेंटर डा. सरिता उनियाल ने किया। प्रतियोगिता में बौध्दिक सत्र का  आयोजन किया गया, जिसमें क्लब की मेंटर डॉ सरिता उनियाल ने छात्राओं को उत्पादों की गुणवत्ता,  प्रमाणन के सन्दर्भों की जानकारी दी। इसके पश्चात क्विज करवाया गया।

क्विज प्रतियोगिता हेतु प्रश्न पत्र बीआईएस के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा उपलब्ध करवाया गया. प्रतियोगिता में कुल 15 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन विज्ञान शिक्षिका मंजू जुयाल, गणित शिक्षिका प्रियंका पंत एवं आईटी मेंटर अंकित बेंजवाल ने किया। प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार ने  छात्राओं को उत्पादों की गुणवत्ता को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

वरिष्ठ प्रवक्ता लक्ष्मी राय ने उपभोक्ता जागरुकता अभियान की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी शालिनी, दूसरा स्थान कुमारी अपर्णा एवं आयुषी ने संयुक्त रूप से, तीसरा स्थान साक्षी एवं चतुर्थ स्थान कु अनुपमा एवं करुणा ने प्राप्त किया।

प्रथम चार स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समस्त प्रतिभागी छात्राओं को भी प्रतिभागिता पुरुष्कार दिया गया। मानक  क्लब की मेंटर डॉ  सरिता उनियाल ने सभी  का आभार किया।