Mathematics Pleasure

Mathematics Pleasure YouTube channel: राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल के गणित प्रवक्ता डा. हर्षमणि पाण्डेय ने अपने YouTube Channel ‘MATHEMATICS PLEASURE’ पर कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के गणित के छात्र/छात्राओं के लिए 1800 वीडियो अपलोड कर दिये हैं। कक्षा 8 से कक्षा 12 गणित का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम इस चैनल पर वीडियो के रूप में उपलब्ध है। कक्षा 6 और कक्षा 7 के विद्यार्थियों के लिए गणित का पाठ्यक्रम अपलोड होने का कार्य जारी है। शीघ्र ही यह कार्य पूरा हो जायेगा।

इस चैनल पर कक्षा 10 और कक्षा 12 गणित की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु पिछले वर्षों के बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र, प्रतिदर्श प्रश्नपत्र और प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों का हल उपलब्ध किया गया है। प्रदेश सरकार और भारत सरकार की विभिन्न छात्रवृत्तियों की तैयारी हेतु इस चैनल पर विषय सामग्री वीडियो के रूप में उपलब्ध करायी गयी है. जिसका उपयोग कर राजकीय इण्टर काॅलेज हिंसरियाखाल और कई अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए हैं और छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं।

इस चैनल पर करियर काउन्सलिंग और मार्गदर्शन प्ले-लिस्ट है, जिसका उपयोग कर विद्यार्थी तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करते हैं। प्रवक्ता-गणित डाॅ हर्षमणि पाण्डेय ने यह चैनल कोरोना-काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए बनाया था। डॉ पाण्डेय का उद्देश्य है कि गणित का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक जगह उपलब्ध होने पर विद्यार्थियों को ट्यूशन जाने की आवश्यकता नहीं होगी, वे घर पर ही पढ़ाई कर सकेंगे, इससे उनका ट्यूशन में लगने वाला समय व धन की बचत होगी।

youtube Channel MATHEMATICS PLEASURE पर 1800 Videos का सफर पूरा हुआ। कक्षा 6 से कक्षा 12 गणित का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत हूँ। आपके द्वारा किया गया एक Share विद्यार्थी की समस्या का समाधान करेगा और उसे ट्यूशन से मुक्त कर उसके समय और धन की बचत करेगा।

https://www.youtube.com/@mathematicspleasure

1- Class- 12 -Maths

 

 

 

Class 12 Board परीक्षा पेपरों का हल

2 – Class – XI -Maths

3 – Class- X – Maths

कक्षा-10 बोर्ड परीक्षा के पेपरों का हल

4- Class- IX- Maths

5- Class- VIII – Maths

6- Class- VII – Maths

7- Class – VI – Maths

8- करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा(Career Counselling & Motivation)

9- कक्षा 6 मुख्यमन्त्री योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा

10- कक्षा 8 NMMSS परीक्षा की तैयारी हेतु Links

1- https://youtube.com/playlist?list=PLcUzaGrX97GMqiP2WZ0Yf9wr7is-7iYBx&si=hNVApFTwXbhIosfR

2- https://youtube.com/playlist?list=PLcUzaGrX97GNReVdmcQmxFRVJzBGJyYGX&si=5MxaiAJHbfBk5ua_

द्वारा:- डाॅ0 हर्षमणि पाण्डेय

प्रवक्ता-गणित

राजकीय इण्टर काॅलेज हिंसरियाखाल ब्लाॅक-कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल। उत्तराखण्ड।