रुद्रप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय जखोली रुद्रप्रयाग में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधुरी की अध्यक्षता में अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद द्वारा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान कृतिका बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान कोमल सकलानी बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, तृतीय स्थान रवीना नेगी बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड का बजट: 2025-26 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर कोमल सकलानी, कृतिका बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, सृष्टि बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर रही। अर्थशास्त्र विभाग के इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। अर्थशास्त्र विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश सिंह नेगी ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं।