श्रीनगर गढ़वाल: समग्र शिक्षा अभियान पौड़ी के तत्वावधान में शनिवार को विकास खंड खिर्सू की सपनो की उड़ान कार्यक्रम श्रीनगर के डांग गांव में आयोजित किया गया। आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न रहे।
जूनियर स्तर प्रतियोगिताएं।
निबंध प्रतियोगिता
1 कुमारी मीनाक्षी रावत राजकीय जूनियर हाई स्कूल कमेडा प्रथम।
2 कुमारी अंजली राजकीय जूनियर हाईस्कूल सौडू द्वितीय।
वाद विवाद प्रतियोगिता
विषय:- मोबाइल फोन की उपयोगिता।
पक्ष: राहुल जूनियर हाईस्कूल डांग प्रथम, सुमित पंवार राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा द्वितीय
विपक्ष: कुमारी भूमिका राजकीय जूनियर हाईस्कूल डांग प्रथम
कविता पाठ
1 राहुल राजकीय नंदन नगरपालिका श्रीनगर प्रथम
2 शुभम इंटर कॉलेज ढामकेश्वर द्वितीय
नुक्कड़ नाटक
1 राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमेड़ा प्रथम
2 राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा द्वितीय
फैन्सी ड्रेस
1 मुबिन खान नंदन नगर पालिका श्रीनगर प्रथम
2 विवेक जूनियर हाईस्कूल कमेड़ा द्वितीय
3 सुमित राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा तृतीय
सपनों के चित्र
1 तनुज राजकीय जूनियर हाईस्कूल काण्डई प्रथम
2 मुबिन खान नंदन नगर पालिका श्रीनगर द्वितीय
लोकनृत्य
1 राजकीय जूनियर हाईस्कूल चमराडा प्रथम
2 राजकीय जूनियर हाईस्कूल डांग द्वितीय
क्विज़ प्रतियोगिता
1 शुभम एवं अंकित जनता इण्टर कालेज ढामकेश्वर प्रथम
2 प्रदीप व सुमित राजकीय जूनियर हाईस्कूल डांग द्वितीय
3 स्वाधीनता व प्राची राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा तृतीय
प्राथमिक स्तर प्रतियोगिताएं।
कविता पाठ
1 कुमारी मनीषा राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट प्रथम
2 अशुंल राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय खण्डाह द्वितीय
फैन्सी ड्रैस
1 रोहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेलगढ प्रथम
2 प्रियांशी राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली द्वितीय
3 अनुष्का राजकीय प्राथमिक विद्यालय भण्डाई तृतीय
म्यूजिकल चेयर रेस
1 कुमारी तमन्ना राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमेडा प्रथम
2 आयुष राजकीय प्राथमिक गहड
निबन्ध प्रतियोगिता
1.करन कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठूली प्रथम
2.अनुज भण्डारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ द्वितीय
विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रस्तुति
1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड संकुल देवलगढ प्रथम
2 राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंसगी चमराडा द्वितीय
3 राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीसेरा तृतीय
विजेता छात्र छात्राओं को उप शिक्षा अधिकारी खिर्सू प्रेम लाल भारती जी द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन का संचालन श्रीमती सुबोध चमोली द्वारा किया गया। आयोजन में निर्णायक मंडल एवं सहयोग पदमेन्द्र लिगंवाल, मुकेश काला, महेश गिरि, आरती पुण्डीर, रेखा नेगी, रजनी चौहान, जय दयाल चौहान, विपिन गौतम, किरन नैथानी, मनोज नौडियाल, पूनम रतुडी, देवेन्द्र असवाल, प्रतिमा थपलियाल, कुसुम लता काला रहे।
यह भी पढ़ें:
समग्र शिक्षा अभियान के तहत देवलगढ में सपनो की उड़ान कार्यक्रम