What did Sunita Williams eat in space

What did Sunita Williams eat in Space: नासा के एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अमेरिका के स्थानीय समयानुसार मंगलवार (18 मार्च 2025) को स्पेसएक्स के कैप्सूल के जरिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 9 महीने बिताने के बाद धरती पर सुरक्षित वापसी की है। सुनीता विलियम्स 9 महीने 14 दिन तक स्पेस में रही। वो सिर्फ आठ दिन के मिशन पर गई थीं। लेकिन स्पेस में विमान में खराबी के चलते वो 9 महीने से भी ज्यादा समय तक फंसे रहे और उनकी अब वापसी हुई है। उन्होंने क्या खाकर खुद को जिंदा रखा।

अंतरिक्ष में क्या खाते है एस्ट्रोनॉट?

सिर्फ आठ दिनों के लिए मिशन पर गए ये एस्ट्रोनॉट नौ महीने तक कैसे जिंदा रहे? इतने दिनों तक उन्होंने क्या खा-पीकर खुद को जिंदा रखा? आइए जानते हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट ने 18 नवंबर, 2024 को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ISS पर पिज्जा, रोस्ट चिकेन और श्रींप कॉकटेल खा रहे थे। बोइंग स्टारलाइनर मिशन से संबंधित एक सूत्र ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि क्रू को इस दौरान सिर्फ पौष्टिक डायट ही दी जाती है। एक इनसाइडर स्पेसलिस्ट ने मीडिया को बताया कि एस्ट्रोनॉट्स नाश्ते में पाउडर दूध, पिज्जा, रोस्ट चिकन, श्रींप कॉकटेल और टूना खाते थे। इस मिशन के दौरान नासा की मेडिकल टीम पर एस्ट्रोनॉट्स की कैलेरिज पर ध्यान दिया था। 9 सितंबर को नासा की ओर से जारी की गई एक तस्वीर में बिल्मोर और विलियम्स को खाने खाते हुए देखा गया।

स्पेस में इतने लंबे समय तक रहने से हो सकती हैं ये समस्याएं

स्पेस में इतने महीनों तक रहने से कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान हड्डियों में कमजोरी, द्रव में बदलाव के चलते किडनी में पथरी, आंखों की रोशनी और वापस आने पर शारीरिक संतुलन को दोबारा पहले जैसे करने में कई सारी परेशानियां हो सकती हैं। हालांकि, इन समस्याओं से निपटने के लिए नासा पहले से ही तैयार रहता है।

नहीं बर्बाद होता पसीना और पेशाब

इसके साथ ही स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष यात्रियों के पेशाब और पसीने को पीने के पानी में भी रिसाइकिल किया जाता है।

हर दिन कितना भोजन करते हैं स्पेस यात्री

स्पेस एक्सपर्ट की मानें तो अंतरिक्ष में खाने की कमी हो सकती है लेकिन भोजन की कमी नहीं है। क्योंकि स्पेस में एक विस्तारित मिशन के लिए पर्याप्त भोजन है। ISS पर हर दिन एक अंतरिक्ष यात्री के लिए करीब 3.8 पाउंड भोजन उपलब्ध रहता है।