पौड़ी: गढ़वाल विश्व विद्यालय पौड़ी परिसर में अपनी सेवाएं देने वाली प्रो. मंजुला जुगरान की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके निवास स्थान अनंत निवास, पावर हाऊस पौड़ी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा पूर्णाहुति, पूजा अर्चना हवन एवं भंडारे के साथ सम्पन्न हो गई।
व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य दिनेश जुयाल ने अपनी दिव्य वाणी से श्रोताओं भागवत कथा का श्रवण कराया। श्रीमंद भागवत कथा स्वर्गीय प्रो. मंजुला जुगरान उनके पिताजी स्वर्गीय अन्नत राम जुगरान, भाई कैलाश चंद्र जुगरान, गिरीश चंद्र जुगरान की स्मृति में आयोजन किया गया।
कथा सुनने अंतिम दिवस पर मुख्य श्रोता विधायक राजकुमार पोरी, ओम प्रकाश जुगराण सहित बड़ी संख्या में नगर के कई गणमान्य लोग पहुंचे थे। श्रीमदभागवत कथा सहयोग और सम्पन्न करवाने में मुख्य यजमान रवि शंकर जुगरान, वरिष्ठ पत्रकार व्योमेश चंद्र जुगरान, प्रो मृदुला जुगरान, वरिष्ठ पत्रकार सुषमा जुगरान, विमल जुगरान सहित समस्त जुगराण बंधुओं सहयोग रहा है। व्यासपीठ पर कथा वाचक आचार्य दिनेश जुयाल ने कथा श्रवण करने वाले सभी श्रोताओं को आशीर्वाद दिया। पंडित मंडली में कुल पुरोहित विनोद बहुगुणा, भास्कर बहुगुणा मौजूद रहे।
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य दिनेश जुयाल को वरिष्ठ पत्रकार ब्योमेश जुगरान ने अपने द्वारा लिखी पुस्तक ‘पहाड़ के हाड़’ भेंट कर आशीर्वाद लिया।
जगमोहन डांगी