पौड़ी: उत्तरारवाड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन, जनपद-गढ़वाल के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवारजन आगामी रविवार 13 अप्रैल को प्रातः 11 बजे बहुखंडी वैडिंग एवं टेन्ट हाउस समीप रा० प्रा०वि० कुम्भी चौड, कोटद्वार में एकत्रित होकर जलियांवाला बाग के अमर बलिदानियों की पुण्य तिथि (वालिदान दिवस) पर श्रद्धाजलि अर्पित करेंगे. तथा देश के लिए उनके त्याग व सर्वोच्च बलिदान के प्रति सम्मान व कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे.
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सेनानी परिवारों के उत्तराधिकारियों की ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श किया जायेगा।