श्रीनगर: 15 अप्रैल 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज कीर्ति नगर में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में प्रधानाचार्य डा यशवन्त सिंह नेगी के दिशा निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कार्यक्रम की शुरुआत में राजनीति विज्ञान प्रवक्ता संगीता सिंह ने बाबा भीमराव अंबेडकर के भारतीय संविधान निर्माण में उनके योगदान और उनकी समता मूलक समाज की अवधारणा को छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा।

वरिष्ठ प्रवक्ता अंग्रेजी मनोज कुमार ने अंबेडकर जी के जीवन संघर्ष और उनकी अकादमिक योग्यताओं से छात्रों को परिचित कराया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का समन्वयन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रसायन प्रवक्ता कमलेश चंद्र जोशी द्वारा  किया गया।

कार्यक्रम मे प्रकाश भंडारी, सुचिता सेमवाल, अंजु ध्यानी व उषा पोखरियाल सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।