पौड़ी गढ़वाल: जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ इकाई कल्जीखाल की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन बीआरसी कल्जीखाल में आयोजित किया गया। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप मे ब्लॉक प्रमुख/ प्रशासक बीना राणा, पूर्व प्रमुख और प्रमुख संगठन के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि महेन्द्र राणा, संजय कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा और जिला कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, जिला मंत्री मुकेश काला, जिला वरि. संयुक्त मंत्री विपिन रांगण, प्रान्तीय सयुक्त मंत्री बिजेन्द्र भट्ट, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुकरेती व ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, विशिष्ट अतिथि महेन्द्र राणा, संजय कुमार खण्डशिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा का बैज अलंकरण, माल्यार्पण एवं स्मृति चिहन द्वारा सम्मानित किया गया।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के प्रथम सत्र में शिक्षकों ने
- स्विफ्ट चैक इन का विरोध,
- अस्पतालों द्वारा गोल्डन कार्ड न लिये जाने पर विरोध
- पलायन के कारण और सुझाव पर वक्ताओं द्वारा विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि विभागीय नीतियां जैसे- राजीव नवोदय ,नवोदय विद्यालय, हिम ज्योति, विद्याज्ञान, आर टी ई में 25 प्रतिशत कोटा, एन जी ओ का हस्तक्षेप , अन्य सूचनाओं की अधिकता ,संसाधनो एवं शिक्षकों की कमी इत्यादि।
4-सरकारी विद्यालयों के अध्ययन स्तर को निजी स्कूलों जैसा ही उठाना होगा और अभिभावकों को अपने पाल्यों का प्रवेश सरकारी स्कूल में कराने के लिए प्रेरित करना होगा।
5-छात्रों के सर्वागीण विकास पर चर्चा।
6- शिक्षण एवं पठन पाठन में नवाचारी शिक्षा 7-आई सी टी तथा शिक्षा के विकास हेतु छात्र शिक्षक और अभिभावक समन्वय एवं विभागीय डायट और एस सी ई आर टी कार्यक्रमों की सफलता एवं उसमें समन्वय स्थापित करना । महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये ।
महेशानन्द जी ने कहा कि विद्यालयों में नवाचार के माध्यम से शिक्षण कार्य को सरल बनाया जा सकता है।
विकासखण्ड कल्जीखाल में ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा सेवानिवृत्त लता नैथानी, भगवत सिंह हरि सिंह का माल्यार्पण बैज शॉल और स्मृति चिह्न द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बीना राणा ने कहा कि शैक्षिक गोष्ठियों के माध्यम से शिक्षक और समुदाय के बीच संवाद को बढ़ावा देती है और उनके बीच संबंधों को मजबूत बनाती है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में महेन्द्र राणा द्वारा कहा गया कि आज समयानुसार हम सभी को शिक्षा में नये आयामों के लिए अपने को तैयार करना होगा। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो शिक्षक और समुदाय को एक साथ लाने और शैक्षिक उन्नयन के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा शिक्षा उन्नयन में कहा कि हमें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। और संख्यात्मक ऑकडे को छोड़कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण पर ध्यान देना होगा।
जिलाध्यक्ष भगत सिंह भण्डारी ने शैक्षिक नीतियों और कार्यक्रमों में सुधार हेतु सुझाव दिये। शैक्षिक नीतियों और कार्यक्रमों का मूल्यांकन एवं उनके सुधार के लिए प्रयास करने की जरूरत है।
द्वितीय सत्र भोजन अवकाश के उपरांत संघ के चुनाव हेतु जिलाध्यक्ष भगत सिंह भण्डारी ने कार्यकाल पूर्ण होने पर संघ की ब्लाक कार्यकारिणी पौड़ी को भंग किए जाने की घोषणा की एवं नवीन कार्यकारिणी चुने जाने का आह्वान किया। इस क्रम में पर्यवेक्षकों द्वारा चुनाव प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षकों द्वारा विभिन्न पदों पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नई ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन हेतु संपन्न चुनाव प्रक्रिया के उपरांत निर्विरोध सर्वसम्मति से पर्यवेक्षक रश्मि बिष्ट और कुलदीप कुमार ने चयनित ब्लॉक अध्यक्ष पद पर अनिल भट्ट, उपाध्यक्ष पद पर महेन्द्र सिंह, ब्लॉक मंत्री विपिन भट्ट, कोषाध्यक्ष पद पर नवीन नेगी एवं संयुक्त मंत्री के पद पर शब्बीर अहमद को निर्विरोध निर्वाचित घोषितकिया.