राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पुस्तिका कीर्ति सुधा के तृतीय संस्करण का विमोचन मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र सिंह नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारिखाल एवं विशिष्ट अतिथि भारत सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य कुल्हाड़ के द्वारा किया गया.

वार्षिक पत्रिका में पूरे वर्ष भर विद्यालय में संपादित गतिविधियों का उल्लेखनीय विवरण प्रस्तुत किया गया है. साथ ही छात्र-छात्राओं की रचनात्मक कौशलता को भी प्रमुख स्थान दिया गया है. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई.

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष नीलम देवी, पीटीए अध्यक्ष अनिल रावत, विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी. कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू के द्वारा किया गया.