उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है। जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक काफी बढ़ गया है। इसीबीच बाहरी राज्यों से आ रहे कुछ मनचले युवा यातायात के नियमों को ताक पर रखकर आगे निकलने की होड़ में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हालाँकि उत्तराखंड पुलिस रैश ड्राइविंग कर दहशत फ़ैलाने वाले इन मनचलों पर सख्त एक्शन ले रही है। परन्तु इसके बावजूद भी इस तरह के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

बीते दिन सड़क पर सरेआम रैश ड्राइविंग कर चलते वाहनो से अस्लाह का प्रदर्शन करने वाले दो कारों में सवार 07 युवक व 02 युवतियों को थाना रायवाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति परिवहन विभाग को भेज दी गयी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को देहरादून से हरिद्वार जाते समय हरियाणा के पर्यटकों ने वाहनों से साइड देने के लिए अपनी कार से हथियार हवा में लहरा रहे युवकों का किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो एसएसपी देहरादून ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए रायवाला थाने को उक्त वाहनों व वाहनों में बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिस पर रायवाला पुलिस ने हरिपुर कला के पास चेकिंग के दौरान दो कारों को रोककर उनमें सवार 07 पुरूष व 02 महिलाओं को हिरासत में लिया। वाहनो की तलाशी लेने पर कार सवार व्यक्तियो के कब्जे से 03 डमी (नकली) बन्दूक डबल बैरल बरामद हुए। जिनमें से एक स्माल बैरल तथा दो लॉन्ग बैरल की डमी बन्दूक है।

अभियुक्तो द्वारा सडक सरेआम पर राह चलते व्यक्तियो को डमी बन्दूक दिखाकर आम जन में भय व्याप्त किया गया, जिससे यातायात के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने के कारण धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त दोनों वाहनों को मौके पर ही सीज़ किया गया। साथ ही दोनों वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे में लेकर उनके निरस्तीकरण हेतु संबंधित विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

पुलिस के एक्शन के बाद मांफी मांगते दिखे

सभी पर्यटकों की पहचान फरीदाबाद हरियाणा निवासियों के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सभी पर्यटक कान पड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आए। दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने की बात भी बार-बार रिपीट करते रहे। पुलिस का कहना है कि देवभूमि में हुड़दंग बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अराजकता फैलाने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।