Dehradun: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में आज शिक्षा निदेशालय देहरादून में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बडी संख्या में सभी 13 जनपदों के संघनिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद चमोली से भी सभी 9 विकासखंडों से शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभागिता की गई।

शिक्षा निदेशालय कार्यालय पर हुए धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह ने चौहान ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में 2017-18 से पद्दोन्नतियां नही हुई है, जिसके कारण हजारों शिक्षक पूरे सेवाकाल मे बिना एक भी प्रमोशन पाए सेवानिवृत्त हो चुके हैं। यह पद्दोन्नति इस विभाग में क्रेस हो चुके सिस्टम का एक नायाब उदाहरण है। 90 फीसदी से ऊपर प्रधानाचार्य,प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं। यह एक विभाग की भीतर की अभूतपूर्व स्थिति है कि पद रिक्त होने, इन पदों के लिए अर्ह लोग होने के बावजूद प्रमोशन की यथास्थिति बनाई है। संगठन के स्तर से तमाम कोशिशों के बावजूद पद्दोन्नतियां नही हुई, जबकि यदि विभाग के शीर्ष स्तर पर राजनैतिक इच्छाशक्ति हो तो एक हफ्ते के भीतर पद्दोन्नति प्रक्रिया शुरू हो सकती है। फिर भी हमें आशा एवं विश्वास है कि आने वाले समय में संगठन प्रमोशन के डेडलॉक को तोड़ने मे अवश्य सफल होगा। पिछले अनेक आंदोलनों के बाद संगठन को अनेक बार आश्वासन मिल चुका है, परन्तु हर बार शिक्षकों के साथ धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब हम सिर्फ आश्वासन से नहीं मानेंगे। शिक्षक संघ अंतिम लड़ाई लड़ने को तैयार है।

प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा पदोन्नति एवं स्थानांतरण हर हाल में होना आवश्यक है। शिक्षकों की बहु प्रतिक्षित लंबित मार्ग को अनेकों बार रोका गया है जो कि शिक्षकों के साथ छलावा है। प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आज निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया है कि य़दि यथाशीघ्र सभी स्तरों की पद्दोन्नति सूची निर्गत एवं स्थानान्तरण (काउंसिलिंग) द्वारा नही होते हैं तो 5 जुलाई 2025 से संगठन पूरे प्रदेश मे कार्य बहिष्कार (चॉक डाऊन) का आह्वान करेगा।

आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली,  संरक्षक दिनेश नौटियाल, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवान, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री डॉ हेमंत पैन्यूली, रा शि संघ पौड़ी के संरक्षक जयदीप रावत, जिलाध्यक्ष बलराज गुसाईं, जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट, खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष अब्बल सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष टिहरी दिलवर सिंह रावत, कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष डॉ गोकुल मरतोलिया, मंडलीय मंत्री रविशंकर गोसाई, प्रांतीय संपादक नवेंदु मठपाल, दोनों मंडलों के समस्त पदाधिकारीकरण एवं 13  जिलों के जिला अध्यक्ष मंत्रियों के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।