kedarnath landslide: उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों (बड़े-बड़े पत्थरों) की चपेट में आने से यात्रा मार्ग पर पैदल चल रहे दो लोगों की मौत हो गई, बकि तीन लोग घायल हो गए।
SDRF से मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रातः लगभग 11:30 बजे केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर स्थित जंगलचट्टी क्षेत्र में अचानक भूस्खलन होने से ऊपर पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आने से 02 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 03 अन्य घायल हो गए।
सूचना प्राप्त होते ही DDRF, SDRF, NDRF, YMF तथा स्थानीय पुलिस बल मौके पर तत्परता से पहुंचकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। टीमों द्वारा सभी प्रभावितों को मलबे से बाहर निकालकर कंडी के माध्यम से गौरीकुंड भेजा गया, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। मृतकों के शवों को भी विधिसम्मत कार्रवाई हेतु सुरक्षित गौरीकुंड लाया गया।
प्रशासन द्वारा अनुरोध किया गया है कि श्री केदारनाथ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु एवं सहयोगी मौसम की जानकारी नियमित रूप से लें, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा पर्वतीय मार्गों में अत्यधिक सावधानी बरतें। किसी भी आपात स्थिति में निकटतम सहायता केंद्र या हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।
जंगलचट्टी के पास आये मलबे की चपेट में आने से संदीप कुमार पुत्र दया कृष्णा ग्राम गली तहसील जिला डोडा जम्मू (पालकी मज़दूर), नितिन मन्हास पुत्र मनजीत जिला डोडा जम्मू (पालकी मजदूर) और आकाश चितरीय पुत्र दामोदर दास, निवासी भावनगर गुजरात घायल हुए हैं। नितिन कुमार पुत्र रावेल सिंह जिला डोडा जम्मू कश्मीर (पालकी मजदूर) और चंद्रशेखर जिला डोडा जम्मू कश्मीर (पालकी मजदूर) की इस हादसे में मौत हो गई है।
रविवार को भी हुई एक यात्री की मौत
इससे पहले रविवार, 15 जून को भी यात्रियों के साथ हादसा हो गया था. तब भी एक यात्री की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे, जब बरसाती नाले में भारी बारिश के चलते अचानक मलबा आ गया था. इससे कुछ लोग मलबे की चपेट में आ गए थे. मलबे के पत्थर रास्ते में आ गए थे, जिस वजह से पैदल मार्ग बाधित हो गया था. इसके बाद सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ की पैदल यात्रा पर रोक भी लगा दी गई थी.