Tragic accident in Uttarkashi

Tragic accident in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में कल मध्यरात्रि एक दर्दनाक हादसा हो गया. उत्तरकाशी के राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में एक घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रात करीब दो बजे गुलाम हुसैन के आवासीय मकान की दीवार अचानक ढह गई। जिससे घर में सो रहे परिवार के सदस्य मलबे में दब गए। मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26 वर्ष), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), पुत्र आबिद (3 वर्ष) और 10 माह की पुत्री सलमा के रूप में हुई है।

इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस तथा SDRF पोस्ट मोरी की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका। सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन क्षेत्र में हुई हालिया भारी बारिश या मकान की स्थिति को एक संभावित कारक के रूप में देखा जा रहा है।

मृतक व्यक्तियों का विवरण:

  1. गुलाम हुसैन (पुत्र अली अहमद), उम्र 26 वर्ष
  2. रुकमा खातून (पत्नी गुलाम हुसैन), उम्र 23 वर्ष
  3. आबिद (पुत्र गुलाम हुसैन), उम्र 3 वर्ष
  4. सलमा (पुत्री गुलाम हुसैन), उम्र 10 माह