श्रीनगर: पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में गुरुवार को बालिकाओं के लिए एडोलसेन्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को स्वागत कर दीप प्रज्वलन एवं स्मृति चिह्न भेंट करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक मीना गैरोला द्वारा किया गया।
इस मौके पर सर्वप्रथम डा० अंजलि जैन एमडी मेडिसन, बेस चिकित्सालय द्वारा छात्राओं को किशोरावस्था के परिवर्तन व उनके द्वारा इस अवस्था में होने वाली समस्याओं पर चची की गई। तत्पश्चात सीनियर नर्सिंग स्टाफ शालिनी चौधरी द्वारा छात्राओं से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को जान कर दवाएं व अनेक परामर्श दिए गये।
काउन्सलर संयुक्त चिकित्सालय अंजू रावत द्वारा छात्राओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर परामर्श दिया गया व सरकारी अस्पताल में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं सम्बन्धी जानकारी दी गई। छात्राओं को अपना सम्पर्क नंबर बताकर किसी भी समय परामर्श लेने को कहां गया।
इस दौरान छात्रा मानसी मिश्रा, अनुष्का, रोशन, कोमल, बंदिता कोमल-2 व किरन द्वारा अपनी समस्याएं बता कर दवा डा. द्वारा लिखवाई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा सजवाण प्रवक्ता राजनीति विज्ञान द्वारा सहयोग दिया गया।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या सुमन लता पंवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया. तथा सभी लोगों की उपस्थिति व ज्ञान द्वारा छात्राओं को लाभान्वित करने का आग्रह किया गया।