Kanwad YatraTraffic Route: तीर्थ नगरी हरिद्वार में आज से विश्व प्रसिद्द कांवड़ मेला शुरू हो गया है.   दून ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ मेले के मद्देनजर 11 जुलाई से 23 जुलाई तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में अगर आप भी घर से निकल रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें.

(A) 11 जुलाई से 19 जुलाई तक देहरादून से जाने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान

देहरादून शहर से दिल्ली जाने वाहनों के लिए रूट

  • आईएसबीटी (देहरादून) से छुटमलपुर होकर देवबंद से रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर) से होते हुए मेरठ से दिल्ली जाएंगे.

देहरादून शहर से हरिद्वार जाने वाहनों के लिए रूट-

  • रिस्पना पुल से जोगीवाला से नेपाली फार्म होते हुए हरिद्वार जाएंगे.

देहरादून शहर से सहारनपुर जाने वाहनों के लिए रूट-

  • आईएसबीटी (देहरादून) से छुटमलपुर होते हुए सहारनपुर जाएंगे.

देहरादून से कुमाऊं कुमाऊं जाने वाहनों के लिए रूट-

  • रिस्पना से जोगीवाला होते हुए नेपाली फार्म होकर हरिद्वार निकलेंगे, फिर नजीबाबाद से हल्द्वानी होकर नैनीताल से अन्य जिले को जाएंगे.

देहरादून से गढ़वाल जाने वाले वाहनों के रूट-

  • रिस्पना पुल से जोगीवाला होते हुए भानियावाला होकर रानी पोखरी से ऋषिकेश के भद्रकाली जाएंगे. फिर तपोवन से व्यासी होकर श्रीनगर से पौड़ी-रुद्रप्रयाग और चमोली जाएंगे.

देहरादून से टिहरी और उत्तरकाशी जाने वाले वाहनों के लिए रूट-

  • देहरादून से मसूरी होते हुए सुवाखोली होकर धनौल्टी से चंबा होते हुए उत्तरकाशी और टिहरी जाएंगे.

देहरादून से यमुनोत्री और गंगोत्री जाने वाले वाहनों के लिए रूट

  • शिमला बाईपास से धूलकोट से विकासनगर होते हुए नैनबाग फिर नौगांव होते हुए बड़कोट होकर यमुनोत्री और गंगोत्री जाएंगे.

(B) 20 जुलाई से 23 जुलाई तक डाक कांवड़ के दौरान देहरादून से जाने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान

देहरादून शहर से दिल्ली जाने वाहनों के लिए रूट-

  • आईएसबीटी (देहरादून) से छुटमलपुर होते हुए सहारनपुर फिर शामली से बागपत होकर दिल्ली जाएंगे.
  • आईएसबीटी (देहरादून) से छुटमलपुर होते हुए सहारनपुर फिर सरसावा से करनाल होते हुए सोनीपत से दिल्ली जाएंगे.

देहरादून शहर से हरिद्वार जाने वाहनों के लिए रूट-

  • रिस्पना से जोगीवाला होकर नेपाली फार्म से हरिद्वार जाएंगे.

देहरादून शहर से सहारनपुर जाने वाहनों के लिए रूट-

आईएसबीटी से छुटमलपुर होते हुए सहारनपुर जाएंगे.

देहरादून से कुमाऊं जाने वाले वाहनों के लिए रूट-

  • रिस्पना से जोगीवाला होकर भानियावाला तिराहा-रानी पोखरी-मनि इच्छा मंदिर तिराहा से गुजराडा मार्ग होकर नरेंद्र नगर-चंबा-पुरानी टिहरी रोड होते हुए टिहरी डैम पहुंचेंगे. इसके बाद टिपरी होकर जाखणीधार-पोखाल-दुगड्डा से मलेथा पहुंचेंगे. इसके बाद श्रीनगर-कर्णप्रयाग से हल्द्वानी होकर नैनीताल और कुमाऊं के अन्य जिले को जाएंगे.
  • रिस्पना पुल से जोगीवाला होते हुए भानियावाला तिराहा-रानीपोखरी-मनि इच्छा मंदिर तिराहा से गुजराडा मार्ग होकर नरेंद्र नगर-चंबा से पुरानी टिहरी रोड होकर टिहरी डैम पहुंचेंगे. फिर टिपरी से जाखणीधार-पोखाल-दुगड्डा-मलेथा-श्रीनगर होते हुए पौड़ी पहुंचेंगे. वहां, सतपुली-कोटद्वार होकर नजीबाबाद फिर हल्द्वानी-नैनीताल और कुमांऊ के अन्य जिले को जाएंगे.
  • देहरादून से सहारनपुर होते हुए देवबंद होकर शामली-मेरठ-बिजनौर-धामपुर से काशीपुर से अपने गंतव्य के लिए भी जा सकेंगे.

देहरादून से टिहरी और उत्तरकाशी जाने वाले वाहनों के लिए रूट-

  • देहरादून से मसूरी होते हुए सुवाखोली से धनौल्टी, चंबा, उत्तरकाशी और टिहरी जाएंगे.

देहरादून से यमुनोत्री और गंगोत्री जाने वाले वाहनों के लिए रूट-

  • शिमला बाईपास से धूलकोट-विकासनगर-नैनबाग होकर नौगांव जाएंगे. फिर बड़कोट, यमुनोत्री और गंगोत्री जाएंगे.

.