श्रीनगर: पीएमश्री रा बा इंटर कॉलेज श्रीनगर में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के तत्वाधान में मानक क्लब द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन पंवार, प्रवक्ता रिसोर्स पर्सन कांति भट्ट एवं मेंटर डा0 सरिता उनियाल ने किया।
प्रतियोगिता में लर्निंग साइंस वाया स्टैंडर्ड के तहत मानक लेखन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या सुमन पंवार ने उत्पादों की गुणवत्ता के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की जागरूकता पहल की सराहना की। क्लब की मेंटर डॉ सरिता उनियाल ने छात्राओं को उत्पादों की गुणवत्ता, प्रमाणन के सन्दर्भों और वैज्ञानिक सिद्धांतो की जानकारी दी।
रिसोर्स पर्सन कांति भट्ट ने उत्पादों के सन्दर्भ में विज्ञान के सिद्धांतो और नियमों की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात मानक लेखन करवाया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने फुटबॉल और बाल पेन पर मानक लेखन किया। प्रतियोगिता में कुल 19 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मूल्यांकन विज्ञान शिक्षिका मंजू जुयाल, गणित शिक्षिका प्रियंका पंत एवं आईटी मेंटर अंकित बेंजवाल ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अल्फा और रिजा, दूसरा स्थान करुणा और अनुपमा तीसरा स्थान कुमारी अपर्णा एवं आयुषि, चतुर्थ स्थान किरन प्रताप और आकांक्षा पंचम स्थान साक्षी और नंदनी ने प्राप्त किया। इसके पश्चात स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समस्त प्रतिभागी छात्राओं को भी प्रतिभागता पुरुष्कार दिया गया। छात्राओं को जलपान कराया गया. मानक क्लब की मेंटर डॉ सरिता उनियाल ने सभी का आभार किया।