नई दिल्ली: आरएस मीडिया द्वारा आयोजित उत्तराखंड आइडल 2025 – “खोज एक आवाज की” के तहत नई दिल्ली के निर्माण विहार स्थित मोना बैंक्वेट हॉल में एक भव्य ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ऑडिशन में दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड के देहरादून, उधम सिंह नगर से भी कुछ प्रतिभागी पहुंचे, जिनमें खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बसुनूबाल और मनीष बलूनी रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही, उन्होंने सभी को जूट से बने बैग उपहार स्वरूप भेंट किए और पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड संगीत जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इनमें लोकप्रिय गायक, लोक कलाकार व गीतकार सतेंद्र फरंडियाल, प्रख्यात गायिका व संगीतज्ञ मधु बेरिया शाह, तथा युवा संगीतकार, गायक एवं संगीत अध्यापक अंकित भंडारी शामिल रहे। तीनों निर्णायकों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए आगामी राउंड्स के लिए योग्य प्रतिभाओं का चयन किया।

उत्तराखंड आईडल टीम ने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था को अत्यंत व्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न किया, जिसके लिए सभी दर्शकों एवं प्रतिभागियों ने सराहना व्यक्त की।

अगला ऑडिशन 27 जुलाई को देहरादून में

उत्तराखंड आईडल 2025 के अंतर्गत अगला ऑडिशन कार्यक्रम 27 जुलाई 2025 को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने उत्तराखंड के नवोदित गायकों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और अपनी प्रतिभा को मंच देने की अपील की है। साथ ही, विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और उत्तराखंड के सांस्कृतिक मंच पर पहचान मिलने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।