Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। राज्य निर्वाचन से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक पूरे प्रदेश में 27% मतदान हो चुका है. वहीँ पौड़ी जनपद में दोपहर 12 बजे तक 32.84% मतदान हुआ। जबकि टिहरी जिले में दोपहर 12 बजे तक कुल 26.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा उत्‍तरकाशी के तीनों ब्लॉकों में सुबह 10 बजे तक औसत 9.81 % मतदान हुआ। कुमाऊं में प्रथम चरण के शुरुआती दो घंटे में सुबह 10 बजे तक औसत 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पौड़ी गढ़वाल में प्रातः 08 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। अपराह्न 12:00 बजे तक प्राप्त मतदान आंकड़ों के अनुसार जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में कुल 32.84 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्डवार मतदान की स्थिति इस प्रकार रही।

  1. पाबौ में 30.45%
  2. थलीसैंण में 32.50%
  3. बीरोखाल में 36.06%
  4. नैनीडांडा में 36.48%
  5. रिखणीखाल में 27.99%
  6. खिर्सू में 32.38%
  7. पोखड़ा में 33.57%
  8. एकेश्वर में 33.15%
  • कालसी ब्लॉक में 12:00 बजे तक 40% मतदान हुआ है।
  • चकराता ब्लॉक में 12:00 तक 42% मतदान
  • विकास नगर ब्लॉक में दोपहर 12 बजे तक 32 % मतदान

चमोली में 19 फीसदी हुआ मतदान

रुद्रप्रयाग जिले मे अभी तक 27 फीसदी मतदान

बागेश्वर में दोपहर 12 बजे तक 29.68 फीसदी मतदान

नैनीताल में 32 प्रतिशत मतदान

अल्मोड़ा जिले में 1 बजे तक 35 फीसदी मतदान.

पिथौरागढ़ जिले में दोपहर 12 बजे तक पंचायत चुनाव के लिए 29 फीसदी मतदान हुआ है.