Noida Kabaddi League IN greater noida

नोएडा कबड्डी लीग: नोएडा और उत्तर प्रदेश के उभरते हुए कबड्डी खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से ‘नोएडा कबड्डी लीग’ (NKL) का ऐलान गुरुवार को 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया गया। पहली बार जिले स्तर पर फ्रेंचाइज़ी प्रारूप में कोई कबड्डी लीग आयोजित की जा रही है, जो जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को आगे लाने का एक अनूठा प्रयास है।

यह लीग जिला गौतम बुद्ध नगर कबड्डी संघ के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है और इसका आयोजन 15 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में किया जाएगा। इस दौरान कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 8 टीमें आपस में टक्कर लेंगी।

गुरुवार को आयोजित लॉन्च इवेंट में जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र नगर तथा एनकेएल लीग के निदेशक मुकेश भाटी, मनीष भाटी और दीपक भाटी उपस्थित रहे।

इस मौके पर श्री जितेन्द्र नगर ने कहा “नोएडा कबड्डी लीग जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को तराशने और कबड्डी को एक पेशेवर मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।”

नोएडा कबड्डी लीग 2025 में भाग लेने वाली टीमें:

  • रॉयल रबूपुरा
  • जेवर जांबाज़
  • कसाना किंग्स
  • ग्रेटर नोएडा महाराजा
  • बिसरख बाहुबली
  • नोएडा किंगडम
  • दनकौर द्रोण
  • दादरी दबंग

इस लीग का संचालन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जाएगा। संस्था के संस्थापक रविंद्र भाटी भी लॉन्च कार्यक्रम में मौजूद रहे।

विशेष बात यह है कि नोएडा कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण भारत समेत 50 से अधिक देशों में राष्ट्रीय टेलीविज़न और प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान भी मिलेगी।