Leopard attacked woman: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में इंसानों पर जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कहीं न नहीं जंगली जानवरों द्वारा इंसानों को अपना शिकार बनाया जा रहा है। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक का है। ब्लॉक मुख्यालय अगस्त्यमुनि के नजदीकी गांव गंगतल में एक 27 वर्षीय महिला मनीषा गोस्वामी पत्नी पवन गोस्वामी पर गुलदार ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय घटित हुई, जब महिला गौशाला के समीप घास काट रही थी। इसी दौरान घात लगाये बैठे गुलदार ने अचानक मनीषा को झपट्टा मारा, महिला ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और जान बचाने के लिए खेतों से नीचे छलांग लगा दी। हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मनीषा के हाथ और पांव में गहरे घाव हैं।

घटना की सूचना पर वन विभाग अगस्त्यमुनि की टीम मौके पर और अस्पताल पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गुलदार गांव के आसपास घूम रहा है। गुरुवार सुबह भी ग्रामीणों ने उसे एक पेड़ पर बैठा देखा था। गुलदार के हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

ग्राम प्रधान बिमला देवी, सभासद सिल्ली हिमांशु भट्ट, देवी प्रसाद गोस्वामी, जगदंबा गोस्वामी, भूपेंद्र गोस्वामी ने बताया कि गुलदार की लगातार मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। अब बच्चों और महिलाओं का अकेले बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों रुद्रप्रयाग जनपद के कई गांवों से गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे पहाड़ी जीवन और अधिक असुरक्षित होता जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है, ताकि गांव में जनजीवन सामान्य हो सके।