पौड़ी गढ़वाल: विकासखंड कल्जीखाल की पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम कांसदेव स्थित प्राचीन कांकलेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन विधि-विधान से संपन्न हुआ। आयोजन में नंदी महाराज की मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर शिव ध्वजा यात्रा, रुद्रपाठ, हवन, कीर्तन, मंडाण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार, 3 जुलाई को गणेश पूजा एवं रुद्रपाठ से हुआ। सावन के तीसरे सोमवार को ग्रामवासियों एवं प्रवासी जनों ने मंदिर परिसर में भव्य शिव ध्वजा यात्रा निकाली। इसके पश्चात नंदी मूर्ति का जलाभिषेक, प्राण-प्रतिष्ठा एवं हवन संपन्न हुआ। विशाल भंडारे में क्षेत्र के अनेक गांवों—थापला, कांडे, सुतारगांव, नौली पुडोरी, पावों, कांसखेत आदि से श्रद्धालु शामिल हुए।

मुख्य पुजारी भीलेश्वर प्रसाद कुकरेती ने बताया कि कांकलेश्वर महादेव मंदिर अति प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व का है। ग्रामवासियों एवं प्रवासियों के सामूहिक सहयोग से मंदिर का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण किया गया, जिसके अंतर्गत नंदी महाराज की स्थापना की गई।

विशेष बात यह रही कि इस धार्मिक आयोजन में गांव की बेटियों-दिशा ध्याणीयों को भी आमंत्रित किया गया। वर्षों बाद बड़ी संख्या में ध्याणीयाँ अपने पैतृक गांव पहुंचीं और बाल्यकाल की स्मृतियों को ताज़ा किया। आर्थिक व सामाजिक प्रगति के कारण यह गांव लगभग वीरान हो गया था, लेकिन अब प्रवासी जनों द्वारा मंदिर पुनर्जागरण के साथ-साथ अपने पुराने घरों का भी नवनिर्माण किया जा रहा है। साथ ही, जिला योजना एवं मनरेगा के सहयोग से सड़क सुविधा भी गांव तक उपलब्ध हो गई है।

भारी बारिश के बावजूद सावन सोमवार को श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। मंदिर आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर विधायक राजकुमार पोरी के जन संपर्क अधिकारी सुभाष रावत, नव-निर्वाचित प्रधान राकेश कुमार (थापला) एवं श्रीपाल नेगी (सुतारगांव) ने सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह में पं. मुकेश थपलियाल, सुशील कुकरेती, प्रसिद्ध ब्लॉगर आशु फन टीवी, लोकसभा से सेवानिवृत्त सहायक निदेशक धर्मादत्त थपलियाल, एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक विनोद डोभाल, प्रेम प्रकाश कुकरेती, सुरेश कुकरेती सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर मंदिर परिसर में 25 विभिन्न प्रजातियों के पौधे पुजारियों द्वारा रोपित किए गए। इस वृक्षारोपण में समलौंण सामाजिक एवं पर्यावरण संस्था के मीडिया संयोजक जगमोहन डांगी का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने ग्रामवासियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मंदिर सुरक्षा कर्मी बीरेंद्र सिंह रावत को सौंपी गई।

जगमोहन डांगी, ग्रामीण पत्रकार