पौड़ी: विकास खंड कल्जीखाल के पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम थनूल स्थित सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के अंतिम सोमवार को निरंतर हो रही भारी बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को कम नहीं कर सकी। भक्तों ने भोले बाबा के दर्शन कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया और मंदिर के महंत गंगा भारती महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर ग्राम थनूल निवासी वरिष्ठ नागरिक बीएस नयाल एवं उनकी धर्मपत्नी शांति नयाल ने अपने सावन व्रतों की पूर्णाहुति कुल पुरोहित शिव प्रसाद कुकरेती के सान्निध्य में रुद्राभिषेक के साथ संपन्न की। इससे पूर्व नयाल दंपती शिव ध्वजा और लोक वाद्य यंत्रों के साथ मंदिर पहुंचे। नयाल परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर विकास कार्यों में निरंतर योगदान और भंडारे के आयोजन हेतु बीएस नयाल व उनकी पत्नी को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधान बुटली रेनू कपटियाल, नव निर्वाचित प्रधान पंचायत गढ़कोट संगीता देवी, नव निर्वाचित ग्राम प्रधान थनूल देवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रधान एवं कुल पुरोहित शिव प्रसाद कुकरेती, पूर्व प्रधान उर्मिला देवी, पूर्व प्रधान उमा देवी, पूर्व प्रधान बिरेंद्र दास, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह, मंदिर समिति ने सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दीं गई.
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी, कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, सचिव ऋषिब्लभ डुकलाण सहित समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इस दौरान लगातार बारिश के चलते मंदिर परिसर के पास बरसाती गधेरे उफान पर आ गए, जिससे श्रद्धालुओं को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट: जगमोहन डांगी