कल्जीखाल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत विकास खंड कल्जीखाल में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी गीता देवी और निर्दलीय प्रत्याशी प्रिया देवी आमने-सामने हैं।
कल होने वाला ब्लॉक प्रमुख चुनाव दिलचस्प बना हुआ है। 23 क्षेत्र पंचायत सदस्यों वाले विकास खंड कल्जीखाल में भाजपा समर्थित प्रत्याशी गीता देवी 12 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन से मैदान में है। जबकि प्रमुख पद के लिए दूसरी प्रत्याशी प्रिया देवी है। जो 11 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन से मैदान में है। इसलिए यह मुकाबला कांटे का होने जा रहा है।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी गीता देवी पट्टी असवालस्यूं के मिर्चोड़ा क्षेत्र पंचायत सीट से निर्विरोध निर्वाचित होकर प्रमुख पद के लिए मैदान में उतरी हैं। उनके पैनल में ज्येष्ठ प्रमुख पद हेतु पट्टी पटवालस्यूं से संजय पटवाल और कनिष्ठ प्रमुख पद पर कपोलस्यूं पट्टी की क्षेत्र पंचायत सीट सिलेथ से क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक असवाल ने ने नामांकन करवाया है।
वहीं दूसरी ओर, निर्दलीय प्रत्याशी प्रिया देवी, जो मनियारस्यूं पट्टी की बिलखेत सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं, ने अपना पैनल तैयार किया है। प्रिया देवी के पैनल में ज्येष्ठ प्रमुख के लिए असवालस्यूं पट्टी की सीरों सीट से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति नेगी तथा कनिष्ठ प्रमुख के लिए गुठिंडा सीट (पटवालस्यूं पट्टी) से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू ने नामांकन किया है।
प्रिया देवी के पैनल में कपोलस्यूं पट्टी को छोड़कर बाकी तीनों प्रमुख पट्टियों को प्रतिनिधित्व मिला है। वहीँ भाजपा समर्थित प्रत्याशी गीता देवी को पट्टी मनियारस्यूं से 9 में से 7 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन प्राप्त होने के बावजूद, उनके पैनल में मनियारस्यूं को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।
अब कल ही पता चलेगा कि प्रमुख की कुर्सी किसे मिलती है.