पौड़ी: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज हिमालय क्रांति पार्टी, जिला पौड़ी गढ़वाल के जिला कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में बिष्ट ने कहा कि आज देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और यह तिरंगा केवल एक कपड़ा नहीं, बल्कि उन अमर शहीदों की शहादत और शौर्य का प्रतीक है जिन्होंने विदेशी औपनिवेशिक उत्पीड़न से भारत को मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि आज ‘विकसित भारत’ थीम के तहत देश नए जोश और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता पपेंद्र सिंह रावत, नागी देवी, राहुल कुमार “बब्बू”, सुरेश चमोली, दीपक नेगी, सोबन सिंह रावत, प्रांजल, सूरज, स्वप्निल, सक्षम और राहुल समेत कई लोग मौजूद रहे। ध्वजारोहण के उपरांत सभी को मिष्ठान वितरण किया गया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।